Top 5 Jobs 2025: यूपीएससी से लेकर इसरो तक 6000+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
- Latest Top 5 Jobs 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश के विभिन्न विभागों में 6138 पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आज की टॉप 5 जॉब्स की लिस्ट जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

Latest Sarkari Bharti 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आइए आपको आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 भर्ती 2025
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए जॉब अपडेट है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, इसलिए कुछ राज्यों के लिए निर्धारित पते पर फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित पते पर भेजना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 558 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी भर्ती 2025
संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 111 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 2 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं।
Bank of Baroda HR Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025
बैंक की नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने ह्यूमन रिसोर्स की कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न ब्रांचों में कुल 146 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तय की गई है।
OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओडिशा मेडिकल ऑफिसर भर्ती
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5248 पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।
ISRO Apprentice Recruitment 2025: इसरो अप्रेंटिस भर्ती 2025
इसरो में नौकरी पाने का गोल्डन चांस आ गया है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से अपने क्षेत्र के संबंधित इसरो सेंटर पर भेजना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 75 ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।