Chhattisgarh weather, yellow alert for heat wave issued, know the location छत्तीसगढ़ में गर्मी की बढ़ी रफ्तार, पारा 44 पार के आसार; हीट वेव का येलो अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh weather, yellow alert for heat wave issued, know the location

छत्तीसगढ़ में गर्मी की बढ़ी रफ्तार, पारा 44 पार के आसार; हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

  • छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने तापमान 44 डिग्री तक पहुंचे की संभावना जताई है। अगले 48 घंटों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 22 April 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में गर्मी की बढ़ी रफ्तार, पारा 44 पार के आसार; हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में सूरज की तेज किरणें और गर्म हवा शरीर को झुलसा रही हैं। रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगांव में तेज गर्मी पड़ रही है। 21 अप्रैल को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने तापमान 44 डिग्री तक पहुंचे की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है। लू चलने का यह अलर्ट 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।

पारा 42-44 डिग्री रहने के आसार

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली में अगले 5 दिनों तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक लू चलने की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: 9 शादियां, सब टूट गईं; 10वीं पत्नी को पत्थर से कुचलकर दी बेरहम मौत

23 से 25 अप्रैल तक लू की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर चलने और मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

सुबह तेज गर्मी और शाम को बारिश

पिछले पखवाड़ेभर से मौसम में लगातार बदलाव दिखने को मिल रहा था। सुबह तेज गर्मी पड़ती थी तो शाम को मौसम सुहाना हो जा रहा था। मौसम विभाग द्वारा पिछले 10 दिनों से कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा था। पखवाड़ेभर के दौरान सरगुजा और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड किया गया। वहीं दुर्ग, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, धमतरी, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। दुर्ग जिले में ओलावृष्टि भी हुई थी। अब मौसम साफ होने से तेज गर्मी पड़ रही है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

ये भी पढ़ें:बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे नक्सली, सुरक्षाबलों को यूं मिली सफलता
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद
ये भी पढ़ें:घर से भागकर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, 10 महीने बाद पति-पत्नी ने एकसाथ दी जान
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विस के पूर्व अध्यक्ष मौत मामले में ‘फर्जी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।