टॉस से फर्क नहीं...रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा, मोहम्मद रिजवान की क्या रही राय
- Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का टॉस हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं, दोनों कप्तानों ने टॉस के साथ-साथ पिच को लेकर भी अपनी राय रखी।

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का टॉस हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं, दोनों कप्तानों ने टॉस के साथ-साथ पिच को लेकर भी अपनी राय रखी। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस के बाद कहाकि विकेट अच्छी नजर आ रही है। उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी। रिजवान ने कहाकि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। उन्होंने कहाकि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक धीमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं था। लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है।
अगर दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पाकिस्तान ने एक बदलाव किया। असल में पाकिस्तान को इस बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के ओपनर फखर जमां घायल हो गए थे। इसके चलते इस मैच में पाकिस्तान ने फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक को अपनी टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया। भारत की वही टीम मुकाबले में उतरेगी, जिसने पहले मैच में बांग्लादेश को धूल चटाई थी।