DC vs LSG Pitch Report IPL 2025 Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants match No 4 Visakhapatnam pitch report Analysis DC vs LSG Pitch Report: आज चौथे शहर पहुंचेगा IPL का कारवां, जानिए कैसा होगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs LSG Pitch Report IPL 2025 Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants match No 4 Visakhapatnam pitch report Analysis

DC vs LSG Pitch Report: आज चौथे शहर पहुंचेगा IPL का कारवां, जानिए कैसा होगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?

  • DC vs LSG Pitch Report: आईपीएल का कारवां आज चौथे शहर पहुंचेगा। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में ये मुकाबला खेला जाएगा। यहां की पिच कैसी है, ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
DC vs LSG Pitch Report: आज चौथे शहर पहुंचेगा IPL का कारवां, जानिए कैसा होगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?

DC vs LSG Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2025 के सीजन का कारवां आज चौथे शहर पहुंचने वाला है। आज यानी सोमवार 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच खेला जाना है। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन ये पहला-पहला मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे, जबकि दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, इससे पहले जान लीजिए कि वाइजैग यानी विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज कैसा होगा?

डीसी और एलएसजी दोनों ने अपने-अपने कप्तान बदल दिए हैं। पिछले साल दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थीं। इस बार दोनों की निगाहें टॉप 4 में पहुंचने पर होंगी। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने और पंत की कप्तानी में दिल्ली ने सात-सात मैच जीते थे। ऐसे में दोनों टीमें मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए बेताब होंगी। हालांकि, पिच किसका साथ देगी? ये भी देखने वाली बात होगी, क्योंकि विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है।

ये भी पढ़ें:IPL में बढ़ गई है फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी, बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन के करीब है। हालांकि, रनों का अंबार यहां अक्सर लगता है। यहां आप यह भी नहीं कह सकते कि पहले बल्लेबाजी करना सही होगा, क्योंकि रन चेज में 7 मैच टीमें यहां आईपीएल में जीती हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 में से 8 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, एक बात तय है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी रनों की बारिश इस मैदान पर होने की पूरी संभावना है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन यहां बनाए थे। खुद दिल्ली ने एक मैच में 191 रन बनाए थे। इससे साफ कहा जा सकता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |