IPL 2025 points table updated RCB at Top Rajasthan Royals at 9 after Win 5 time champion Mumbai Indians at bottom IPL 2025 Points Table: जीत के बावजूद राजस्थान को हुआ जरा से फायदा, 5 बार की चैंपियन टीम है अब सबसे नीचे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 points table updated RCB at Top Rajasthan Royals at 9 after Win 5 time champion Mumbai Indians at bottom

IPL 2025 Points Table: जीत के बावजूद राजस्थान को हुआ जरा से फायदा, 5 बार की चैंपियन टीम है अब सबसे नीचे

  • IPL 2025 Points Table: आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में इस समय आरसीबी शीर्ष पर है। राजस्थान रॉयल्स को जीत के बावजूद जरा सा फायदा हुआ है। पांच बार की चैंपियन सबसे आखिरी पायदान पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: जीत के बावजूद राजस्थान को हुआ जरा से फायदा, 5 बार की चैंपियन टीम है अब सबसे नीचे

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स का भी खाता खुल गया। अब सिर्फ एक ही टीम ऐसी है, जिसका खाता खुलना अभी इस सीजन में बाकी है। ये टीम पांच बार की आईपीएल चैंपियन है, जो कि मुंबई इंडियंस है। बाकी सभी 9 टीमों ने कम से कम एक-एक मुकाबला जीत लिया है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत का कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ। टीम ने आखिरी स्थान छोड़ा है और 9वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर खिसक गई है।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। टीम के खाते में 4 अंक हैं और दूसरे नंबर पर विराजमान दिल्ली कैपिटल्स से उनका नेट रन रेट बेहतर है। दिल्ली के खाते में भी 4 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट आरसीबी का प्लस में 2.266 का है, जबकि डीसी का नेट रन रेट प्लस में 1.32 का है। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसने दो में से एक मैच जीता है, लेकिन बाकी टीमों से एलएसजी का नेट रन रेट बेहतर है। गुजरात टाइटन्स चौथे नंबर पर है, जबकि पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें:धोनी-जडेजा की धुरंधरी धरी रह गई, संदीप के आगे फिर बेबस दिखी चेन्नई सुपर किंग्स

अंकतालिका में छठा स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने दो में से एक मैच जीता है। सनराइजर्स हैदराबाद को 3 में से एक मैच में ही जीत मिली है। एसआरएच सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जो तीन में से दो मैच हार चुकी है। राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है, जो नौवें नंबर पर है। मुंबई इंडियंस पहली जीत की तलाश में है और वह सबसे आखिरी पायदान पर है। मुंबई इंडियंस अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो अंकतालिका में थोड़ी सी ऊपर जा सकती है। हालांकि, नेट रन रेट एमआई का अच्छा नहीं है।

IPL 2025 Points Table

टीमेंमैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2204+2.266
दिल्ली कैपिटल्स2204+1.320
लखनऊ सुपर जायंट्स2112+0.963
गुजरात टाइटन्स2112+0.625
पंजाब किंग्स1102+0.550
कोलकाता नाइट राइडर्स2112-0.308
चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
सनराइजर्स हैदराबाद3122-0.871
राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
मुंबई इंडियंस2020-1.163
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |