IPL 2025 के क्वॉलिफायर्स में रोमांच का तड़का लगा रहीं फिसड्डी टीमें, चेन्नई ने कायम रखा ये दिलचस्प ट्रेंड
आईपीएल-2025 में पिछले कुछ मैचों से एक खतरनाक ट्रेंड कायम कर रहा है। यह ट्रेंड है क्वॉलीफाई कर चुकी टीमों का फिसड्डी टीमों से हार जाना। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इस ट्रेंड को कायम रखा।

आईपीएल-2025 में पिछले कुछ मैचों से एक खतरनाक ट्रेंड कायम कर रहा है। यह ट्रेंड है क्वॉलीफाई कर चुकी टीमों का फिसड्डी टीमों से हार जाना। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इस ट्रेंड को कायम रखा। बता दें क्वॉलीफायर टीमों को इस तरह हारने से काफी नुकसान भी हुआ है। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की उनकी मंशा को भी नुकसान पहुंच रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।
एएसजी ने बिगाड़ा गुजरात का गणित
इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ। गुजरात की टीम जीत के साथ अपना मोमेंटम कायम रखना चाहती थी। साथ ही वह दो अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाना चाहती थी। लेकिन हुआ इसका उलटा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और जवाब में गुजरात की टीम 202 तक ही पहुंच सकी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ इसी अंदाज में आरसीबी को चोट पहुंचाई। इस मैच से पहले आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर थी। अगर वह मैच जीतती तो उसकी स्थिति और मजबूत हो जाती। लेकिन हैदराबाद ने 42 रनों से कराराी शिकस्त देकर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पंजाब की भी फंसी गाड़ी
फिसड्डी टीमों से मात खाने की अगली बारी पंजाब किंग्स की थी। पंजाब की टीम के सामने बिल्कुल सीधा सा गणित था। उसके पास 17 अंक थे और दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद वह 19 अंकों के साथ टॉप-2 की तगड़ी दावेदार बन जाती। लेकिन दिल्ली की टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में सबकुछ झोंकते हुए जबर्दस्त जीत दर्ज की। पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 208 रन बनाकर यह मैच लिया। इसके साथ ही पंजाब की गाड़ी फंस गई। अब उसे मुंबई इंडियंस के साथ अपने आखिरी मुकाबले का इंतजार है।
गुजरात टाइटंस को डबल शॉक
अब कुछ ऐसा ही काम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के साथ किया है। गुजरात का यह आखिरी लीग मैच था। लखनऊ से मैच हारने के बाद भी उसके सामने गणित बिल्कुल सीधा था कि वह चेन्नई को हराए और 20 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी रहे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरे सीजन खराब खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मानो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतिम लीग मैच के लिए ही बचाकर रखा था। बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में रन बरसाते हुए पांच विकेट पर 230 रन बनाए। बाद में गेंदबाजों ने रही-सही कसर निकाल दी और गुजरात टाइटंस को 147 रन पर सीमित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।