Sai Sudharsan on India A call up for England tour says happy for that opportunity but focus on ipl IPL 2025: ध्यान भटकाना नहीं चाहते साई सुदर्शन, जानिए किस चीज पर है अभी फोकस, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sai Sudharsan on India A call up for England tour says happy for that opportunity but focus on ipl

IPL 2025: ध्यान भटकाना नहीं चाहते साई सुदर्शन, जानिए किस चीज पर है अभी फोकस

साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि उनका फोकस इंग्लैंड दौरे की बजाए अभी आईपीएल पर ही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: ध्यान भटकाना नहीं चाहते साई सुदर्शन, जानिए किस चीज पर है अभी फोकस

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चयन से खुश हैं लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर टिका है। सर्रे के लिए खेलकर एक शतक जमा चुके 23 वर्ष के सुदर्शन को भारत ए टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं।

उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा, ''मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है। एक बार वह खत्म हो जाए, फिर भारत ए दौरे के बारे में सोचेंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’’

अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा, ''इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके।'' उन्होंने कहा, ''फोकस उसी पर है। इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम प्लेआफ के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।''

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली से निकल आगे मार्श; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत

इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान

इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार 24 मई को की जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बड़ी सीरीज के लिए टीम की घोषणा है। माना जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें 16 या 17 सदस्य होंगे। बी साई सुदर्शन टेस्ट टीम में टी20 विशेषज्ञ बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ नए चेहरे हो सकते हैं।

भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |