Wasim Jaffer predicted the winners of Orange Cap and Purple Cap IPL 2025 Sai Sudharsan Arshdeep Singh वसीम जाफर ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं को लेकर कर दी भविष्यवाणी, इन दो युवाओं पर लगाया दांव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Jaffer predicted the winners of Orange Cap and Purple Cap IPL 2025 Sai Sudharsan Arshdeep Singh

वसीम जाफर ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं को लेकर कर दी भविष्यवाणी, इन दो युवाओं पर लगाया दांव

  • वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बार ऑरेंज कैप के लिए साई सुदर्शन को तो पर्पल कैप के लिए अर्शदीप सिंह को दावेदार बताया है। साई गुजरात जाएंट्स का हिस्सा हैं तो अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
वसीम जाफर ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं को लेकर कर दी भविष्यवाणी, इन दो युवाओं पर लगाया दांव

आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ घंटो का समय रह गया है, इससे पहले पूर्व क्रिकेटरों का टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी करने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को लेकर अपनी बोल्ड भविष्यवाणी कर दी है। वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बार ऑरेंज कैप के लिए साई सुदर्शन को तो पर्पल कैप के लिए अर्शदीप सिंह को दावेदार बताया है। साई गुजरात जाएंट्स का हिस्सा हैं तो अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। इस जोड़ी की भिड़ंत 25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।

ये भी पढ़ें:चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार नई गेंदें

गुजरात टाइटंस ने 2024 सीजन के बाद साई सुदर्शन को 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पारियों में 47.91 की औसत और 141.29 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए थे। वह जीटी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

दूसरी ओर, अर्शदीप सिंह ने भी 2024 सीजन के दौरान अपना सबसे शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 पारियों में 26.58 की औसत और 10.03 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए थे। हालांकि उन्हें सीजन के बाद PBKS द्वारा रिटेन नहीं किया गया, लेकिन फ्रैंचाइजी ने उन्हें राइट-टू-मैच कार्ड के जरिए 18 करोड़ रुपये में IPL 2025 मेगा नीलामी में अपने स्क्वॉड में फिर शामिल किया।

पिछले दो सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप भारतीय खिलाड़ियों ने जीती हैं। 2024 में विराट कोहली और हर्षल पटेल क्रमशः सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि 2023 में शुभमन गिल और मोहम्मद शमी इस सूची में छाए रहेंगे। जोस बटलर (2022) और कैगिसो रबाडा (2020) क्रमशः ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले अंतिम विदेशी खिलाड़ी थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |