Aashiqui 3 Shooting Crowd Pulled Away Sreeleela Scary Video Kartik Did Not Know Aashiqui 3: सेकेंडों में श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, शूटिंग के दौरान का डरावना वीडियो हुआ वायरल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAashiqui 3 Shooting Crowd Pulled Away Sreeleela Scary Video Kartik Did Not Know

Aashiqui 3: सेकेंडों में श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, शूटिंग के दौरान का डरावना वीडियो हुआ वायरल

  • Aashiqui 3: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आशिकी-3 की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें भीड़ अचानक श्रीलीला को खींचकर ले गई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
Aashiqui 3: सेकेंडों में श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, शूटिंग के दौरान का डरावना वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ की स्टार एक्ट्रेस श्रीलीला अभी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी-3' का प्रमोशन करने में जुटे हैं। फिल्म के पिछले दो पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहे हैं और अब इस तीसरी किश्त को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। कार्तिक और श्रीलीला फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगहों पर विजिट कर रहे हैं और शूटिंग में पूरी जान झोंक रहे हैं। लेकिन हाल ही में जब वह फिल्म की शूटिंग के लिए एक जगह पहुंचे थे तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि श्रीलीला की सांसें अटक गईं।

श्रीलीला को सेकेंडों में खींच ले गई भीड़

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। दरअसल हुआ यह कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला भीड़ के बीच से होकर गुजर रहे थे। कार्तिक आर्यन आगे चल रहे थे और श्रीलीला उनके पीछे-पीछे थीं। लेकिन कार्तिक आर्यन का इस बात पर ध्यान नहीं गया कि उनके ठीक पीछे चल रहीं श्रीलीला को अचानक भीड़ ने दबोच कर अपनी ओर खींच लिया। लेकिन समय रहते सिक्योरिटी टीम ने मामला संभाला और श्रीलीला को भीड़ से छुड़ाकर वापस लाए। वीडियो पर जहां कई लोग इस तरह के फैंस को कोस रहे हैं तो वहीं कई इस पर हंस रहे हैं।

कार्तिक आर्यन को नहीं हुआ अंदाजा

श्रीलीला हालांकि इस घटना के बाद सहम गई थीं लेकिन वीडियो में उन्हें अपने फैंस के लिए मुस्कुराते देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन जब तक पीछे पलटे तब तक मामला काबू में लाया जा चुका था, और उन्हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं हुआ कि आखिर हुआ क्या है। वीडियो किस जगह का है और यह घटना किन हालातों में हुई यह अभी तक साफ नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

कमेंट बॉक्स में लोगों ने निकाला गुस्सा

एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "इस तरह स्टार्स का बर्ताव रुकना चाहिए। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है।" वहीं एक दूसरे फॉलोअर ने लिखा, "यह गंवारों वाली हरकत है। बिलकुल भी ठीक नहीं है। यह किसी के लिए भी कितना असुरक्षित है।" एक शख्स ने लिखा, "कैसे भीड़ एक झटके में श्रीलीला को खींचकर ले गई। यह बहुत डरावना है।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बाउंसर्स को उसकी सुरक्षा पर और काम करने की जरूरत है। कोई साधारण लड़की भी ऐसे हालत में भीड़ के बीच से नहीं गुजरेगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।