आराध्या बच्चन के देसी लुक ने लूटी महफिल, लेकिन टेड़ी गर्दन वाले पोज पर हो गईं ट्रोल
- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जब एक शादी में बेटी आराध्या के साथ पहुंचे तो तलाक की खबरें उड़ा रहे लोगों के मुंह पर ताला लग गया। इवेंट से आराध्या बच्चन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपने तलाक की खबरों को विराम देने का अनूठा तरीका खोज निकाला है। कपल अपनी बेटी के साथ नजर आने लगा है जिसके बाद पापाराजी के मुंह पर खुद ही ताला लग गया है। हाल ही में ऐश्वर्या-अभिषेक पुणे में एक शादी अटेंड करने पहुंचे, यहां फिर एक बार दोनों ने अपनी बेटी के साथ पॉजिटिव अंदाज में मौजूदगी दर्ज कराकर सभी को खामोश कर दिया। इवेंट में ऐश्वर्या राय की बेटी का देसी लुक इवेंट की हाइलाइट रहा।
आराध्या के देसी लुक ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ आराध्या को बला के खूबसूरत सफेद ग्लिटरिंग लहंगे में देखा जा सकता है। वीडियो में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। आराध्या बच्चन ने अपने देसी लुक को हल्के मेकअप के साथ कॉम्पलिमेंट किया। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ग्रीन अनारकली सूट में नजर आईं। दोनों के बीछे अभिषेक बच्चन भी एथनिक आउटफिट में खड़े हुए थे। उन्होंने लाइट पीच कलर का इंडो-वेस्टर्न सूट पहना हुआ था।
कमेंट सेक्शन में क्या बोली पब्लिक?
पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो आराध्या बच्चन का यह अवतार देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "संस्कार अच्छे दिए हैं ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को, कपड़े अच्छे हैं।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "नॉन सिलेब फैमिली।" जहां कई लोगों ने आराध्या बच्चन की तारीफ की तो वहीं एक शख्स ने लिखा कि उसे जेन-जी की तरह हर तस्वीर में गर्दन तिरझी करके फोटो खिंचवाने की आदत पड़ी हुई है। ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से शादी साल 2007 में हुई थी और 2011 में उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।