महाराष्ट्र के लिए गोवा में नफरत चरम पर है…फरहान पर केस होने के बाद आयशा टाकिया का पोस्ट
- आयशा टाकिया का कहना है कि गोवा के लोग महाराष्ट्र के लोगों से बहुत नफरत करते हैं। यही वजह है कि उनके पति और बेटे को घेरकर धमकाया गया। आयशा ने लिखा है कि उनके पास सबूत हैं वह जांच एजेंसी को दिखाएंगी।

आयशा टाकिया ने पति फरहान के खिलाफ गोवा में शिकायत दर्ज होने के बाद सपोर्ट में पोस्ट लिखा है। आयशा का कहना है कि गोवा के लोगों के मन में महाराष्ट्र के लोगों से नफरत है। इसलिए ये सब हुआ। उन्होंने यह भी लिखा कि उनके बेटे और पति को घेरकर परेशान किया गया। जरूरत पड़ने पर वह सबूत के वीडियो भी दे देंगी।
बड़ी कार से चिढ़े लोग
आयशा टाकिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'आज सुबह तक हमारे परिवार के लिए डरावनी रात थी...यह पोस्ट देखा तो लगा शेयर करूं। मेरे पति और बेटे बुरी तरह बुली किए गए और उनकी जान पर बन आई क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन्हें घेरा, धमकाया और कई घंटों तक परेशान किया। मेरे पति ने अपने और बेटे के बचाव के लिए जो पुलिस बुलाई थी उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई। गोवा में महाराष्ट्र के लिए नफरत अपने चरम पर पहुंच गई है, जैसा कि बताया जा रहा है कि वो लोग फरहान और मेरे बेटे को इसलिए कोस रहे थे क्योंकि वे महाराष्ट्र से हैं और उनके पास बड़ी कार है।
पुलिस भी हो गई फरहान के खिलाफ
आयशा आगे लिखती हैं, 'पुलिस ने उलटा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है, जबकि उन्हीं ने मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था क्योंकि 150 लोगों की भीड़ आ गई थी।'
पेश करेंगी वीडियो के सबूत
एक और पोस्ट में आयशा ने लिखा है, 'हमारे पास वीडियो प्रूफ और सबूत हैं, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है कुछ समय में यह अथॉरिटीज के सामने पेश किए जाएंगे।' आयशा ने लिखा कि वह जांच एजेंसीज के साथ सपोर्ट कर रही हैं और उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है।
ये था मामला
गोवा पुलिस ने मंगलवार को फरहान आजमी और गोवा के दो लोकल लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। फरहान लग्जरी एसयूवी में थे। गोवा के कुछ लोकल लोग उन पर रैश ड्राइविंग का आरोप लगाकर झगड़ने लगे। बात बढ़ने पर फरहान ने अपनी सुरक्षा में लाइसेंसी गन निकाल ली और पुलिस को बुला लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।