Awarapan 2 : इमरान हाशमी ने बर्थडे पर दिया बड़ा सरप्राइज, अनाउंस की आवारापन 2 रिलीज डेट
इमरान हाशमी ने अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज किया है। उन्होंने अपनी फिल्म आवारापन के सीक्वल आवारापन 2 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है।

इमरान हाशमी का आज यानी कि 24 मार्च को बर्थडे है। बर्थडे पर इमरान ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। जिस चीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे वो गिफ्ट उन्हें मिलने वाला है। इमरान ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म आवारापन का दूसरा पार्ट आ रही है आवारापन 2 और उन्होंने इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की।
क्या है अपडेट
इमरान ने दरअसल एक टीजर शेयर किया है। टीजर में आप देखेंगे कि इमरान, नाव पर बैठे हैं और इसके बाद आवारापन के पहले पार्ट की झलक दिखाई गई है। वीडियो में इमरान बोलते हैं आवारापन, ढूंढा सुख, मिला दर्द, अकेलापन, एक लंबी तलाश। उसने कहा था एक मजलूम को आजाद करने का मतलब है सारी इंसानियत को आजाद करना। किसी और के लिए मरना ही मेरी मंजिल है।
सोशल मीडिया रिएक्शन
वीडियो शेयर कर इमरान ने लिखा, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख।' आवारापन 2 सिनेमा में 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।'
फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं। एक ने लिखा ओह माय गॉड, कितने लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। एक ने लिखा मुझे लगा जैसी आवारापन के पहले पार्ट को फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख रही हूं। एक ने यह भी लिखा कि एक साल का इंतजार लंबा है, इस ट्रेलर को ही मैं बहुत बार देखने वाली हूं। वहीं एक ने लिखा कि बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है।
आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी, लेकिन तब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। लेकिन बाद में फिल्म का जब टीवी प्रीमियर हुआ तब इसे पसंद किया गया। फिल्म के गाने भी काफी हिट थे, यहां तक की आज तक ये गाने फैंस को पसंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।