गोविंदा ने सुनीता संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तो फिलहाल...
गोविंदा ने फाइनली सुनीता संग तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने हालांकि ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिससे फैंस की कन्फ्यूजन और बढ़ जाएगी।

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं और 37 साल की शादी टूटने वाली है। इस खबर को सुनकर सब हैरान हैं और सब सच जानना चाहते हैं। अब गोविंदा का खुद इन खबरों पर रिएक्शन आ गया है।
क्या बोले गोविंदा
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने के प्रोसेस में हूं।' वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, कपल के बीच दिक्कतें चल रही हैं जबसे परिवार के सदस्य ने कुछ स्टेटमेंट्स बोले हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। हम रिजॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं।
सुनीता चाहती हैं तलाक
वहीं जूम की रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता तलाक चाहती हैं। विवेक ललवाणी की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन सुनीता का ऐसा करने का मन नहीं है।
सुनीता ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वह गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं। वह बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रहती हैं। वहीं गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पहले वह शादी को लेकर काफी परेशान होती थीं, लेकिन अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता। सुनीता ने कहा था, वह 10 लोगों को साथ लेकर बात करते हैं। वहीं मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं क्योंकि हम कम बात करते हैं। हमें बात करके एनर्जी वेस्ट करना पसंद नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।