Hanif Zaveri Reveals Jaya Bachchan never wanted to work in Amitabh Bachchan Silsila as She disliked Rekha जया ने ठुकरा दिया था फिल्म ‘सिलसिला’ का ऑफर, हनीफ जावेरी बोले- उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHanif Zaveri Reveals Jaya Bachchan never wanted to work in Amitabh Bachchan Silsila as She disliked Rekha

जया ने ठुकरा दिया था फिल्म ‘सिलसिला’ का ऑफर, हनीफ जावेरी बोले- उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं…

  • हनीफ जावेरी ने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया कि फिल्म ‘सिलसिला’ जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन और रेखा दोनों थीं, उसके सेट पर क्या-क्या होता था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
जया ने ठुकरा दिया था फिल्म ‘सिलसिला’ का ऑफर, हनीफ जावेरी बोले- उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं…

जया बच्चन, रेखा को पसंद नहीं करती थीं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने कही है। उन्होंने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया है कि फिल्म ‘सिलसिला’, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ रेखा और जया दोनों थीं, उसके सेट पर क्या हुआ था।

ऐसे हुई थी अमिताभ और जया की पहली मुलाकात

मेरी सहेली पॉडकास्ट पर हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन के शुरुआती दिनों को याद किया। हनीफ जावेरी ने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी ने शुरू में अमिताभ बच्चन को जया बच्चन के साथ ‘गुड्डी’ में साइन किया था। हालांकि, अमिताभ की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को देखते हुए उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। इस तरह पहली बार ‘गुड्डी’ के सेट पर अमिताभ और जया की मुलाकात हुई थी। फिर जब उन्हें ‘एक नजर’ में कास्ट किया गया तब उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ।

जया की शर्त

1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ के बारे में कहा जाता है कि ये फिल्म अमिताभ, जया और रेखा पर आधारित है, लेकिन हनीफ जावेरी के मुताबिक, ये सच नहीं है। हनीफ जावेरी ने कहा, “जया बच्चन ‘सिलसिला’ में काम नहीं करना चाहती थीं। उन्हें रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थीं। जया ने मन बना लिया था कि वह ‘सिलसिला’ नहीं करेंगी, लेकिन संजीव कुमार, जिन्हें जया अपना भाई मानती थीं, उन्होंने उन्हें मना लिया। उन्होंने जया से कहा, “मैं भी फिल्म में हूं। आप मना क्यों कर रही हैं?” फिर जया मान गईं, लेकिन एक शर्त पर, उन्होंने कहा था कि वह हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनका कोई सीन हो या न हो।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।