Kubbra Sait confirms not playing Surpanakha in Ranbir Kapoor Ramayan Nitesh Tiwari Sunny deol नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, सूर्पणखा के किरदार के लिए दिया था ऑडिशन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKubbra Sait confirms not playing Surpanakha in Ranbir Kapoor Ramayan Nitesh Tiwari Sunny deol

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, सूर्पणखा के किरदार के लिए दिया था ऑडिशन

  • नितेश तिवारी की ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगा। वहीं दूसरा पार्ट साल 2027 में आएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, सूर्पणखा के किरदार के लिए दिया था ऑडिशन

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ा नया अपडेट आया है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्र्रेस कुब्रा सैत ने सूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। वहीं अब इस बात की पुष्टि हुई है। कुब्रा सैत ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है।

क्या बोलीं कुब्रा सैत?

कुब्रा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के किरदार के लिए परफेक्ट थी। मैं इसके लिए एकदम सही फिट होती, लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट ही नहीं किया। अब मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि उन्होंने ये किरदार किसे दिया है।'

फिल्म की स्टार कास्ट

इंदिरा कृष्णन ने कुछ समय पहले जॉइन फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया था कि रणबीर कपूर, भगवान राम; साई पल्लवी, माता सीता; और यश, रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इंदिरा ने ये भी दावा किया था कि इस फिल्म में रवि दुबे को लक्ष्मण के किरदार के लिए कास्ट किया गया है। वहीं अरुण गोविल को दशरथ का रोल मिला है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, इसका पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। वहीं दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।