mothers day salman khan thanks dad salim khan for beautiful mothers in his life सलमान खान ने मदर्स डे पर लिखा-मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए शुक्रिया डैड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmothers day salman khan thanks dad salim khan for beautiful mothers in his life

सलमान खान ने मदर्स डे पर लिखा-मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए शुक्रिया डैड

सलमान खान ने अपनी मां सलमा और हेलेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मदर्स डे की बधाई दी है। एक्टर ने अपनी दोनों माताओं के लिए पिता सलीम खान का शुक्रिया किया है। एक्टर ने अपनी माताओं को अपनी दुनिया बताया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने मदर्स डे पर लिखा-मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए शुक्रिया डैड

सलमान खान अपनी मां सलमा खान के सबसे करीब हैं। कई मौकों पर उन्हें मां के साथ देखा गया है। अपने फ्री टाइम में एक्टर अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर एक्टर ने अपनी मां सलमा और सौतेली मां हेलेन के साथ तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने अपनी इन दोनों माताओं के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दुनिया बताया है। एक्टर के इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं।

सलमान ने मां के लिए शेयर किया पोस्ट

सलमान खान ने मां सलमा खान और हेलेन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शुक्रिया डैड दुनिया की सबसे अच्छी माताओं के लिए। मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए। मदर्स डे की सभी को शुभकामनाएं।”

फैंस ने भेजा प्यार

सलमान खान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘दुनिया का सबसे प्यारा बेटा’, एक अन्य युजर ने लिखा, ‘भाईजान दोनों मां को बराबर प्यार करते हैं’, एक और यूजर ने सलमान खान के इस पोस्ट की तारीफ की है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, एक्टर हर मौके पर अपनी दोनों माताओं के लिए प्यार जाहिर किया है।

अच्छी स्क्रिप्ट पर बातचीत शुरू

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल में अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए थे। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। सोशल मीडिया पर ऑडियंस ने खुलकर फिल्म की बुराई की। एक्टर ने भी अपने फैंस और ऑडियंस से मिले रिएक्शन को गंभीरता से लेते हुए अपने फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है, इसके अलावा एक्टर कुछ नई स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि इस बार सलमान खान अपने दबंग अंदाज में वापसी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।