Raid 2 Teaser Review Social Media Reaction of Ajay Devgn Riteish Deshmukh Upcoming Movie first glimpse रेड-2 का टीजर हुआ रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख को देख लोग बोले- यार ये तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaid 2 Teaser Review Social Media Reaction of Ajay Devgn Riteish Deshmukh Upcoming Movie first glimpse

रेड-2 का टीजर हुआ रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख को देख लोग बोले- यार ये तो…

  • Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। लोगों को टीजर काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में यो यो हनी सिंह का गाना भी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
रेड-2 का टीजर हुआ रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख को देख लोग बोले- यार ये तो…

‘रेड 2’ एक मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में शुक्रवार के दिन इसका पहला टीजर जारी किया गया है। टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच के टशन की छोटी-सी झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही यो यो हनी सिंह का म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है। लोग टीजर देखने के बाद एक्साइटेड हो गए हैं।

जेल में कैद है रामेश्वर सिंह

अजय ने ‘रेड 2’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘74वीं रेड और 4200 करोड़ रुपये। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी।’ टीजर की शुरुआत बाइक के शॉट से होती है और पीछे से एक आवाज आती है, ‘ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था।’ फिर दूसरा शख्स बोलता है- ‘क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की?’ इसके बाद स्क्रीन पर रामेश्वर सिंह (सौरभ शुक्ला) आते हैं। वह कैदी के कपड़ों में जेल में नजर आते हैं और कहते हैं- ‘किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह।’ और फिर होती है अमय पटनायक बने अजय देवगन की एंट्री।

खौफनाक नेता

वह दादाभाई के घर 75वीं रेड डालने की तैयारी में लगा होता है। दादाभाई एक खौफनाक नेता है। फिल्म में दादाभाई का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच क्लैश होता है। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकियां देते नजर आते हैं।

क्या बोल रही है जनता?

एक ने लिखा, ‘अरे ये तो मजेदार टीजर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इंतजार नहीं हो रहा।’ चौथे ने लिखा, ‘रितेश देशमुख ने टीजर में ही कमाल कर दिया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।