Salman Khan Breaks Silence On Box Office Clash Of Sikandar With L2 Empuraan Says Mohanlal Starrer Will Be Excellent सिकंदर की मोहनलाल की L2 Empuraan के साथ क्लैश पर सलमान खान बोले- मुझे पता है कि यह..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Breaks Silence On Box Office Clash Of Sikandar With L2 Empuraan Says Mohanlal Starrer Will Be Excellent

सिकंदर की मोहनलाल की L2 Empuraan के साथ क्लैश पर सलमान खान बोले- मुझे पता है कि यह...

बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर की मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान के साथ टक्कर होने वाली है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
सिकंदर की मोहनलाल की L2 Empuraan के साथ क्लैश पर सलमान खान बोले- मुझे पता है कि यह...

इस ईद पर बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक फिल्म मोहनलाल स्टारर L2: एम्पुरान है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। यह 27 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, सलमान खान की सिकंदर भी 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। अब इस क्लैश पर सलमान का रिएक्शन आ गया है।

क्या बोले सलमान

न्यूज 18 से सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर ईद पर होने वाले क्लैश पर बात की और कहा कि उन्हें यकीन है कि पृथ्वीराज के डायरेक्शन में बनी वह फिल्म काफी शानदार होगी। सलमान ने कहा, 'मुझे एक्टर के तौर पर मोहनलाल सर पसंद हैं। पृथ्वीराज उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और मुझे पता है कि यह एक शानदार फिल्म होने जा रही है।'

सनी देओल को भी दी शुभकामनाएं

सलमान ने ना सिर्फ एल 2 को लेकर बात की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सनी देओल की फिल्म जाट को भी शुभकामनाएं दी हैं जो कुछ दिनों बाद यानी कि 10 अप्रैल को रिलीज होगी। वह बोले, जाट भी आ रही है सिकंदर के बाद। उनको भी मेरी शुभकामनाएं हैं।

सिकंदर के बारे में बता दें कि इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल भी हैं। फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें:जानिए सलमान खान की सिकंदर और आमिर खान की गजिनी में क्या है कॉमन?

पृथ्वीराज ने क्या कहा था क्लैश पर

बता दें कि इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एल 2 के स्टार पृथ्वीराज ने कहा था कि कोई कॉम्पटीशन नहीं है। उन्होंने कहा, 'सलमान खान देश के बड़े स्टार हैं और दोनों फिल्मों में कोई कॉम्पटीशन नहीं है। आशा है कि वो ब्लॉकबस्टर हो। मुझे कोई दिक्कत नहीं अगर आप 11 बजे एल 2 देखो और 1 बजे सिकंदर।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।