Sikandar Actress Rashmika Mandanna Reveals Her Favourite K Dramas and C Dramas streaming on ott netflix prime video रश्मिका मंदाना ने दी अपनी फेवरेट के-ड्रामा सीरीज की लिस्ट, कहा- अभी अंडरकवर हाई स्कूल देख रही हूं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSikandar Actress Rashmika Mandanna Reveals Her Favourite K Dramas and C Dramas streaming on ott netflix prime video

रश्मिका मंदाना ने दी अपनी फेवरेट के-ड्रामा सीरीज की लिस्ट, कहा- अभी अंडरकवर हाई स्कूल देख रही हूं

  • सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आने वालीं रश्मिका मंदाना ने आस्क मी एनीथिंग में चार कोरियन ड्रामा और चीनी ड्रामा सीरीज सजेस्ट की हैं। यहां देखिए लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
रश्मिका मंदाना ने दी अपनी फेवरेट के-ड्रामा सीरीज की लिस्ट, कहा- अभी अंडरकवर हाई स्कूल देख रही हूं

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी टीम उनका सोशल मीडिया मैनेज कर रही थी, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं। ऐसे में वह आस्क मी एनीथिंग सेशन रख रही हैं। उन्होंने इस सेशन के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए और बताया कि वह इस वक्त कौन-सी वेब सीरीज देख रही हैं।

नेटफ्लिक्स पर है ये के-ड्रामा सीरीज

सेशन के दौरान जब एक फैन ने एक्ट्रेस से कुछ अच्छे के-ड्रामा सजेस्ट करने को कहा, तब रश्मिका ने लिखा, "मैंने अभी-अभी ‘लव स्काउट’ देखी है।" बता दें, ‘लव स्काउट’ इस साल जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

इस वक्त ‘अंडरकवर हाई स्कूल’ देख रही हैं रश्मिका

रश्मिका ने बताया कि उन्हें कोरियन ड्रामे के साथ-साथ चीनी ड्रामे भी पसंद हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे ‘द फर्स्ट फ्रॉस्ट’ भी बहुत अच्छी लगी। यह बहुत प्यारी सीरीज थी!” बता दें, ये सीरीज इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। रश्मिका ने ये भी बताया कि वह इस वक्त ‘अंडरकवर हाई स्कूल’ देख रही हैं। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

फेवरेट सीरीज

एक अन्य प्रशंसक ने रश्मिका से उनका फेवरेट कोरियन ड्रामा पूछा। रश्मिका ने लिखा, “मैंने लगभग हर सीरीज देखी है, इसलिए चुनना वाकई मुश्किल है...लेकिन अगर मुझे वाकई चुनना पड़े तो मैं ‘इट्स ओके टू नॉट बी ओके’ चुनूंगी।” ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।