विराट कोहली 11 रन बनाकर हुए आउट, वायरल हो रहा अनुष्का का रिएक्शन
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इस वक्त दुबई में हैं। दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच खेला जा रहा है। अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं। आज विराट कोहली का 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच है। हालांकि, इस मैच में विराट कोहली महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
11 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपका। विराट कोहली के कैच आउट होते ही अनुष्का शर्मा ने अपना माथा पकड़े लिया। साथ ही वो कुछ कहती हुई भी नजर आईं। अनुष्का ने क्या कहा ये किसी को समझ नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
अनुष्का के रिएक्शन पर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
एक्स पर कई यूजर्स ने अनुष्का शर्मा का ये वीडियो शेयर किया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अनुष्का विराट के कैच आउट से कितनी दुखी हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी दुख की बात है, अनुष्का आज मैच देखने आईं और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अनुष्का शर्मा विराट के आउट होने पर गाली दे रही हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अनुष्का कह रही हैं- भाई साहब क्या कैच पकड़ा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्को को ट्रोल करते हुए उन्हें पनौती बुला रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच देखने नहीं पहुंची थीं अनुष्का
बता दें, अनुष्का शर्मा विराट कोहली के ज्यादातर मैच देखने जाती हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ मैच देखने अनुष्का शर्मा नहीं पहुंची थीं। हालांकि, अनुष्का घर बैठे मैच जरूर देख रही थीं। इस मैच में विराट कोहली ने जब शतक जड़ा था तो अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।