Mirzapur 2 Teaser: मिर्जापुर की गद्दी के लिए गुड्डू पंडित और मुन्ना त्रिपाठी में जंग की तैयारी शुरू, देखें VIDEOS
पॉप्युलर वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। रिलीज से पहले अमेजन प्राइम ने सीरीज के दो नए टीजर जारी...

पॉप्युलर वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। रिलीज से पहले अमेजन प्राइम ने सीरीज के दो नए टीजर जारी किए, जिसमें गुड्डू पंडित (अली फजल) और मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) के बीच मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने की बात हो रही है।
पहले टीजर में मुन्ना, अपने पिता कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) से बोलता है, 'दुश्मन को टाइम रहते न निपटाया जाए न पापा तो बवासीर बन जाता है।' दूसरी तरफ, गुड्डू पंडित बोलते हुए नजर आता है कि हमको उनका पावर और मिर्जापुर छीनना है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'खास आपके लिए दोनों पक्षों का संदेशा।'
Khaas laaye hain aap ke liye dono paksho ka संदेशा #Mirzapur2 @PrimeVideoIN @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/BTGgwoSHbL
— MirzapurAmazon (@YehHaiMirzapur) October 12, 2020
वहीं एक और टीजर पोस्ट किया गया है जिसमें कालीन भइया बोलता है कि गुड्डू अभी तक जिंदा है। वह आगे कहता है गद्दी में हम बैठे या मुन्ना नियम सेम रहेगा। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कौन विलेन और कौन हीरो, ये तो अपने-अपने नजरिये का खेल है।'
अक्षय कुमार ने फिल्म अतरंगी रे के लिए ली मोटी रकम, 2 हफ्ते के शूट के बदले लेंगे इतने करोड़ रुपये
Kaun villain aur kaun hero ye toh apne-apne nazariye ka khel hai. #Mirzapur2@PrimeVideoIN @excelmovies @alifazal9 @divyenndu @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/e7rnLQS2ml
— MirzapurAmazon (@YehHaiMirzapur) October 12, 2020
हाल ही में एक्टर दिवयेंदु शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे बॉयकॉट मिर्जापुर 2 को लेकर अपनी राय रखी है। इसपर देवयेंदु शर्मा कहते हैं कि ये सब चीजें शो की कास्ट और क्रू पर असर नहीं डालती हैं। मुझे इस ट्रेंड से कोई फर्क नहीं पड़ा। लोग नहीं जानते कि बाहर की दुनिया में कितने लोग इस शो के फैन्स हैं। ये सब बंद कर दो, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि मिर्जापुर को लोग कितना पसंद करते हैं।
दिवयेंदु शर्मा आगे कहते हैं कि यह एक बेकार का हैशटैग हो जो ट्रेंड कर रहा है। यह सारे पेड ट्रेंड्स होते हैं, ऐसा मेरा मानना है। बाहर निकलकर मत बोल देना लोगों के सामने, बहुत पड़ेगी तुमका।