SS Rajamouli Review Laal Singh Chaddha Filmmaker thought Aamir Khan was overacting Revealed Mansoor Khan आमिर खान की फिल्म देखने के बाद बोले एसएस राजामौली- 'ओवरएक्टिंग', हैरान रह गए थे एक्टर, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़SS Rajamouli Review Laal Singh Chaddha Filmmaker thought Aamir Khan was overacting Revealed Mansoor Khan

आमिर खान की फिल्म देखने के बाद बोले एसएस राजामौली- 'ओवरएक्टिंग', हैरान रह गए थे एक्टर

SS Rajamouli on Aamir Khan Film: आमिर खान के चचेरे भाई ने यह दावा किया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद एसएस राजामौली ने आमिर खान के अभिनय को 'ओवरएक्टिंग' करार दिया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 11:59 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान की फिल्म देखने के बाद बोले एसएस राजामौली- 'ओवरएक्टिंग', हैरान रह गए थे एक्टर

आमिर खान चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने इस बात का दावा किया है कि फिल्म निर्माता एसएस राजामौली को आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पसंद नहीं आई थी। उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद एसएस राजामौली ने आमिर खान से क्या कहा था। आइए जानते हैं एसएस राजामौली के रिव्यू और उस पर आए आमिर खान के रिएक्शन के बारे में।

लाल सिंह चड्ढा में आमिर की ओवरएक्टिंग
मंसूर खान ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "एक दिन ऐसे ही आमिर खान और मैं बैठकर 'लाल सिंह चड्ढा' पर बात कर रहे थे। तब उन्होंने हंसते हुए कहा, 'जब आपने मुझसे कहा कि मैंने फिल्म में ओवरएक्टिंग की है तब मैंने आपकी बात पर ध्यान नहीं दिया। मुझे लगा ठीक है। इसको ऐसा लग रहा होगा। लेकिन, जब राजामौली जैसे फिल्ममेकर ने कहा कि ओवरएक्टिंग लग रही है तो मैं थोड़ा हैरान रह गया। मैं खुद से कहने लगा, इन्हें भी ऐसा लग रहा है। क्या सच में मैंने ओवरएक्टिंग की है?'' मंसूर खान ने ये भी बताया कि बायकॉट के बाद भी आमिर खान को विश्वास था कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। लेकिन, जब फिल्म फ्लॉप हो गई तब उन्हें तगड़ा झटका लगा था।

वायरल हो रहा है एसएस राजामौली का तरीफ वाला ट्वीट
मंसूर खान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग एसएस राजामौली का पुराना ट्वीट शेयर कर रहे हैं। इस ट्वीट में एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी। एसएस राजामौली ने लिखा था, 'आमिर खान चार साल बाद अपनी फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर बहुत पसंद आया। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी कमाल कर दिया। इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए बेताब हूं। पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामना।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।