Aasif Sheikh Aka Vibhuti Narayan Rushed To Hospital After Collapsing On Bhabi Ji Ghar Par Hain Set भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए आसिफ शेख, ले जाया गया अस्पताल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAasif Sheikh Aka Vibhuti Narayan Rushed To Hospital After Collapsing On Bhabi Ji Ghar Par Hain Set

भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए आसिफ शेख, ले जाया गया अस्पताल

एक्टर आसिफ शेख जो भाभी जी घर पर हैं में विभूती नारायण का किरदार निभाते हैं, उनकी शूट के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। वह देहरादून में शूटिंग कर रहे थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए आसिफ शेख, ले जाया गया अस्पताल

भाभी जी घर पर हैं में विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की अचानक सेट पर तबीयत खराब हो गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो देहरादून में शो की शूटिंग चल रही थी और शूट के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, वह बेहोश हो गए थे और फिर शो के टीम मेंबर्स उन्हें अस्पताल लेकर गए।

क्या हुआ आसिफ के साथ

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लड़ाई के सीन की शूटिंग चल रही थी। ऐसे ही सीन के दौरान आसिफ को कुछ ठीक नहीं लग रहा था और अचानक वह बेहोश हो गए। वहां ट्रीटमेंट लेने के बाद आसिफ को मुंबई लेकर आया गया बाकी के ट्रीटमेंट के लिए। अभी उनकी हेल्थ को लेकर बाकी जानकारी आना बाकी है।

आसिफ के फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।

कई साल से कर रहे यह शो

बता दें कि आसिफ 60 साल के एक्टर हैं जो 30 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। वह टीवी से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे करण-अर्जुन, प्यार किया तो डरना क्या, भारत, येस बॉस। कम लोग जानते हैं, लेकिन आसिफ का एक ही शो में 300 अलग किरदार निभाने का रिकॉर्ड है और वो है शो भाभी जी घर पर हैं।

भाभी जी घर पर हैं कि बात करें तो यह शो काफी लंबे समय से चल रहा है। इस शो की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और अब तक इस शो को पसंद किया जा रहा है।

इस शो में आसिफ के अलावा रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।