Elvish Yadav Reveals In His Podcast That He Wanted To Marry Alia Bhatt Said Sorry Ranbir Bhai Watch Video एल्विश यादव बॉलीवुड की इस सुपरहिट एक्ट्रेस पर हार बैठे थे दिल, कहा- मुझे तो शादी करनी थी लेकिन..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Reveals In His Podcast That He Wanted To Marry Alia Bhatt Said Sorry Ranbir Bhai Watch Video

एल्विश यादव बॉलीवुड की इस सुपरहिट एक्ट्रेस पर हार बैठे थे दिल, कहा- मुझे तो शादी करनी थी लेकिन...

  • एल्विश इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर लगातार खबरों में छाए हुए हैं। उनके इस पॉडकास्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब एल्विश के इसी पॉडकास्ट का एक वीडियो सामने आया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव बॉलीवुड की इस सुपरहिट एक्ट्रेस पर हार बैठे थे दिल, कहा- मुझे तो शादी करनी थी लेकिन...

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। एल्विश इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर लगातार खबरों में छाए हुए हैं। उनके इस पॉडकास्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब एल्विश के इसी पॉडकास्ट का एक वीडियो सामने आया है। यूट्यूबर के इस पॉडकास्ट में एक्टर प्रतीक सहजपाल नजर आ रहे हैं। प्रतीक से बातचीत के दौरान एल्विश ने बताया कि बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस पर उनका दिल आया है, लेकिन उनसे शादी करने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।

इस एक्ट्रेस संग शादी करना चाहते थे एल्विश

एल्विश यादव के पॉडकास्ट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो प्रतीक सहजपाल से पूछते हैं कि कौन हैं तुम्हारी फेवरेट एक्ट्रेस। इस पर वो जवाब देते हैं, मुझे आलिया भट्ट अच्छी लगती है। वो एक अच्छी एक्टर है। ये सुनते ही एल्विश कहते हैं कि मेरी भी, लेकिन अब तो उसकी शादी हो गई है बच्चा भी हो गया है। इस पर प्रतीक कहते हैं कि कौन सा शादी करनी थी उनसे। एल्विश ने झट से कहा कि अरे मुझे तो करनी थी। यार क्यों छेड़ दिया ये टॉपिक। सॉरी रणबीर भाई। एल्विश की बात सुनकर प्रतीक हंसने लगते हैं।

एल्विश यादव किसे डेट कर रहे थे?

एल्विश यादव की डेटिंग लाइफ की बात करें तो साल 2023 में कृति मेहरा नाम की लड़की के साथ उनके रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, यूट्यूबर ने इसे झूठ बताया। उस समय, एल्विश ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि उनकी लेडी-लव पंजाब में रहती हैं और सोशल मीडिया पर नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें अपना नाम कहीं भी उल्लेखित होना पसंद नहीं है।

ये भी पढ़ें:'अनुपमा' में पराग के रोल के लिए एकता के शो का ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।