Jhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Insults Anirudh s Family Gets Befitting Reply Mimi Star Plus Serial Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के परिवार की बेइज्जती करेगी अर्शी, मिमी देगी अपनी भाभी को जवाब, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Insults Anirudh s Family Gets Befitting Reply Mimi Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के परिवार की बेइज्जती करेगी अर्शी, मिमी देगी अपनी भाभी को जवाब

  • स्टार प्लस के सीरियल में अब आप देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए मान जाएगी। उसे लग रहा है कि सिद्धार्थ उसके लिए सही है। इसलिए अब वो अनिरुद्ध को छोड़ने का फैसला लेगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के परिवार की बेइज्जती करेगी अर्शी, मिमी देगी अपनी भाभी को जवाब

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अपनी जान लेने की कोशिश करती है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। वहां, अनिरुद्ध के पूरे परिवार की मुलाकात सिद्धार्थ से होती है। सिद्धार्थ अर्शी के लिए अस्पताल में फूल लेकर पहुंचता है। अब शो में अर्शी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी वाला ट्रैक भी देखने को मिलेगा। वहीं, बोस परिवार अभी भी इस बात से अनजान है कि अर्शी अब अनिरुद्ध को छोड़कर सिद्धार्थ के साथ रहना चाहती है। 

अनिरुद्ध के परिवार की बेइज्जती करेगी अर्शी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी अस्पताल से जब घर आएगी तो वो बेहद नाराज होगी। वो अनिरुद्ध के परिवार से कहेगी कि वो उनसे बात करना चाहती है। अनिरुद्ध की मां कहेंगी कि वो पहले आराम कर ले। फिर जो बात करनी है वो कर सकती है। इसके बाद अर्शी भड़क जाएगी। वो अनिरुद्ध और उसके परिवार की बेइज्जती करेगी। इसके बाद वो कहेगी कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती है। 

मिमी देगी अर्शी को जवाब

अपने भाई के बारे में बुरा सुनकर उसकी बहन मिमी काफी नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अर्शी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उसे अब सिद्धार्थ मिल गया है। वो सभी घरवालों को बताएगी कि उसने अर्शी और सिद्धार्थ को हाथों में हाथ डाले एक कैफे में बैठे देखा था। अर्शी मिमी पर नाराज होगी। मिमी अर्शी को जवाब देते हुए कहेगी कि अगर वो उसके भाई के बारे में गलत बोलेगी तो वो भी शांत नहीं रहेगी। 

सिद्धार्थ और अर्शी को साथ देखेगा अनिरुद्ध

इधर अर्शी और सिद्धार्थ की नजदीकियां बढ़ रही हैं। सिद्धार्थ अर्शी से शादी करने की बात करेगा। वो अर्शी से कहेगा कि उसे अनिरुद्ध को तलाक दे देना चाहिए और उसके साथ शादी कर लेनी चाहिए। अर्शी सिद्धार्थ को पसंद करती है, लेकिन वो कहेगी कि वो इतनी आसानी से झनक और अनिरुद्ध को शादी  नहीं करने देगी। अर्शी जब सिद्धार्थ को गले लगा रही होगी तभी अनिरुद्ध दोनों को देख लेगा। 

अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शी अनिरुद्ध को आसानी से तलाक देकर उसे आजाद कर देगा। क्या झनक और अनिरुद्ध की लव स्टोरी की शुरुआत बिना किसी रुकावट के होगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।