Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan starrer Laal Singh Chaddha RediscoveringLSC trends on twitter - Entertainment News India फिर चर्चा में आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC, जानें वजह, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजAamir Khan and Kareena Kapoor Khan starrer Laal Singh Chaddha RediscoveringLSC trends on twitter - Entertainment News India

फिर चर्चा में आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC, जानें वजह

2022 में फिल्म रिलीज हुई लेकिन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई। हालांकि एक लंबे वक्त बाद एक बार फिर लाल सिंह चड्ढा चर्चा में आई और ट्विटर पर #RediscoveringLSC ट्रेंड हुआ।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 31 Dec 2022 01:27 PM
share Share
Follow Us on
फिर चर्चा में आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC, जानें वजह

#RediscoveringLSC Trends on Twitter: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)और मोना सिंह (Mona Singh) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) एक ऐसी फिल्म है, जिसका दर्शकों को कई सालों से इंतजार था। 2022 में फिल्म रिलीज हुई लेकिन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई। हालांकि एक लंबे वक्त बाद एक बार फिर लाल सिंह चड्ढा चर्चा में आई और ट्विटर पर #RediscoveringLSC ट्रेंड हुआ।

क्यों ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC
दरअसल थिएटर्स और ओटीटी के बाद फिल्म हाल ही में फिल्म का वर्ल्डवाइड टीवी प्रीमियर किया गया। खास त्योहार के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और एक बार फिर फिल्म ट्विटर पर चर्चा में आई।सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने #RediscoveringLSC के साथ ट्वीट्स किए। कुछ यूजर्स ने फिल्म को मास्टरपीस कहा तो कुछ ने कहा कि बायकॉट के चलते फिल्म को न देखना एक भूल थी। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे प्योर फैमिली एंटरटेनर बताया।

बायकॉट का पड़ा था कलेक्शन पर फर्क
बता दें कि फिल्म को रिलीज के वक्त खूब बायकॉट किया गया था, जिसकी वजह से फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ही नहीं। आमिर खान और करीना कपूर खान के पुराने बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और लोगों ने फिल्म और स्टार्स को खूब ट्रोल किया। गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा, सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जबकि रिलीज के बाद 56वें दिन फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।