JioHotstar वाले जियो, एयरटेल और Vi के सस्ते प्लान, कीमत ₹200 से ₹400 के बीच, डेली डेटा भी
JioHotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले इन प्लान की कीमत 200 रुपये से 400 रुपये के बीच है। ये प्लान डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी ऑफर करते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

JioHotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पोर्टफोलियो में आपके लिए कुछ जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं। इन प्लान की कीमत 200 रुपये से 400 रुपये के बीच है। ये प्लान डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं तीनों कंपनियों के जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले कुछ सस्ते प्लान्स के बारे में।
एयरटेल के जियो हॉटस्टार वाले प्लान
301 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में आपको हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
398 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी देता है। इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
जियो के जियो हॉटस्टार वाले सस्ते प्लान
299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें कंपनी हर दिन 1.5जीबी डेटा दे रही है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान 90 दिन के जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।
399 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको डेली 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस देता है। जियो अनलिमिटेड ऑफर के साथ आने वाले इस प्लान में आपको 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया के जियो हॉटस्टार वाले सस्ते प्लान
239 रुपये वाला प्लान प्लान
इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
399 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। इस प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक बिना किसी एक्सट्रा चार्ज अनलिमिटेड डेटा देता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।