iPhone लवर्स को बड़ा झटका! 30,000 रुपये तक महंगे होने जा रहे हैं iPhone 16 सीरीज के फोन Big shock to iPhone lovers iPhone 16 series phones going to be expensive by 30000 rupees due to US tariff hike, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock to iPhone lovers iPhone 16 series phones going to be expensive by 30000 rupees due to US tariff hike

iPhone लवर्स को बड़ा झटका! 30,000 रुपये तक महंगे होने जा रहे हैं iPhone 16 सीरीज के फोन

टैरिफ के लागू होने से आईफोन लवर्स को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि आईफोन महंगे होने वाले हैं। UBS का अनुमान है कि iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग $350 (लगभग 30,000 रुपये) बढ़ सकती है। जानिए क्यों:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
iPhone लवर्स को बड़ा झटका! 30,000 रुपये तक महंगे होने जा रहे हैं iPhone 16 सीरीज के फोन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ को लागू कर दिया है। इस टैरिफ के आने से आईफोन लवर्स को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि आईफोन महंगे होने वाले हैं। एक नए एनालिसिस के मुताबिक Apple की iPhone 16 सीरीज की कीमतों में तेज़ उछाल देखने को मिल सकता है। UBS के एनालिस्ट संदीप गंटोरी के अनुसार, iPhone 16 Pro Max की रिटेल कीमत अमेरिका में 30 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है।

30,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं आईफोन 16 सीरीज के फोन

नए टैरिफ का Apple पर सीधा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी अभी भी iPhone प्रोडक्शन के लिए चीन की फैसिलिटीज पर बहुत अधिक निर्भर है। UBS का अनुमान है कि iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग $350 (लगभग 30,000 रुपये) बढ़ सकती है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत अमेरिका में लगभग $1,550 (लगभग 1,33,000 रुपये) हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹6499 में खरीदें 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन

बता दें कि अभी इस मॉडल की कीमत $1,199 (लगभग 1,03,000 रुपये) है और डिवाइस 1,44,900 रुपये में बिकता है। लेकिन, आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है और ये केवल UBS विश्लेषक द्वारा अनुमान हैं। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक अगर Apple भारत में अधिक प्रोडक्शन करने में सफल होता है तो iPhone 16 Pro की कीमत में लगभग $120 (लगभग 10,349 रुपये) की मामूली वृद्धि देखी जा सकती है।

iPhone 16 सीरीज की कीमतें बढ़ने के बाद इतनी हो सकती हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग ₹66,300) हो सकती है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग ₹74,600) हो सकती है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतें क्रमशः $1,099 (लगभग ₹91,200) और $1,199 (लगभग ₹99,500) हो सकती हैं। हालांकि, भारत में टैक्स और अन्य चार्जेज से कारण, आईफोन की रिटेल कीमतें इससे अधिक हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में ₹11,499 में मिल रहा 64MP AI कैमरा, 3D कर्वेड डिस्प्ले वाला Lava फोन

आयात शुल्क और व्यापार नीतियों का प्रभाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीनी आयात पर लगाए गए 54% शुल्क के परिणामस्वरूप, Apple की प्रोडक्शन लागत में और वृद्धि हुई है। यदि Apple इन एडिशनल चार्ज को यूजर से लेगा तो iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग $2,300 तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, वियतनाम और भारत से आयातित उत्पादों पर भी क्रमशः 46% और 27% शुल्क लगाए गए हैं, जिससे उत्पादन लागत में और वृद्धि हुई है। ​

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।