Jio यूजर्स बचा लो अपने 100 रुपये, सस्ते रीचार्ज प्लान में मिल रहा बढ़िया फायदा Jio users can save 100 rupees as the cheaper plan is offering more data Here is how, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio users can save 100 rupees as the cheaper plan is offering more data Here is how

Jio यूजर्स बचा लो अपने 100 रुपये, सस्ते रीचार्ज प्लान में मिल रहा बढ़िया फायदा

रिलायंस जियो यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है, जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। आइए बताएं कि कैसे 100 रुपये कम कीमत वाला प्लान ज्यादा डाटा का फायदा दे रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स बचा लो अपने 100 रुपये, सस्ते रीचार्ज प्लान में मिल रहा बढ़िया फायदा

रिलायंस जियो यूजर्स को ढेरों प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिलता है, ऐसे में कई बार सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। आइए आपको बताएं कि किस तरह आप 100 रुपये बचाकर बढ़िया फायदे और एक्सट्रा डाटा पा सकते हैं। अगर आप उन यूजर्स में से एक हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं है तो लंबी वैलिडिटी वाले वैल्यू प्लान्स की लिस्टिंग हम यहां आपके लिए कर रहे हैं।

आपको 90 दिनों के करीब या इससे ज्यादा वैलिडिटी चाहिए तो कंपनी 1000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ प्लान्स ऑफर कर रही है। ये प्लान्स डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और JioHotstar फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे देते हैं। हम बात कर रहे हैं 999 रुपये और 899 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स की। हमारी समझ कहती है कि यूजर्स के लिए 100 रुपये की बचत करना बेहतर फैसला होगा।

ये भी पढ़ें:FREE में चाहिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन? ऐसे बनेगा Jio, Airtel और Vi यूजर्स

999 रुपये वाला Jio प्लान

अगर इस प्लान से रीचार्ज किया जाए तो 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही रोज 2GB डेली डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल रहा है। इस तरह 4G यूजर्स को कुल 196GB डाटा इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में दिया जा रहा है।

899 रुपये वाला Jio प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान का चुनाव करने की स्थिति में 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह प्लान भी 2GB डेली डाटा का फायदा देता है, जबकि इसमें 20GB एक्सट्रा डाटा भी दिया जा रहा है। इस तरह कुल 200GB डाटा 4G यूजर्स को मिल रहा है। यूजर्स रोज 100 SMS भेजने के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या आपको FREE मिल रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन? यह है चेक करने का तरीका

दोनों ही रीचार्ज प्लान्स 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा के अलावा यूजर्स को JioTV और JioAICloud ऐप्स का ऐक्सेस मिल रहा है। हमारा मानना है कि ऐसे में 899 रुपये वाला प्लान 100 रुपये कम में ज्यादा डाटा दे रहा है और यूजर्स को केवल 8 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी के लिए यह रकम खर्च नहीं करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।