Oppo का कमाल लाया डैमेज-प्रूफ बॉडी, 6500mAh बैटरी, अंडर वाटर फोटोग्राफी फोन, धूल-पानी बेअसर Oppo F29 5G and F29 Pro 5G launched in India with Damage Proof Body under water photography starting price 23999 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo F29 5G and F29 Pro 5G launched in India with Damage Proof Body under water photography starting price 23999 rupees

Oppo का कमाल लाया डैमेज-प्रूफ बॉडी, 6500mAh बैटरी, अंडर वाटर फोटोग्राफी फोन, धूल-पानी बेअसर

ओप्पो ने आज Oppo F29 5G और F29 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल पड़ने पर खराब नहीं होगा। फोन एक मजबूत 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी भी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
Oppo का कमाल लाया डैमेज-प्रूफ बॉडी, 6500mAh बैटरी, अंडर वाटर फोटोग्राफी फोन, धूल-पानी बेअसर

Oppo F29 5G Series Launched: ओप्पो ने भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo F29 5G और F29 Pro 5G को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी F29 सीरीज को 'Durability Champion' की टैगलाइन के साथ पेश किया है। ये दोनों स्मार्टफोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल पड़ने पर खराब नहीं होगा। ये फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डूबने पर ख़राब नहीं होंगे, साथ ही किसी भी दिशा से आने वाले ठंडे/गर्म पानी के जेट को भी झेलने में भी सक्षम रहेंगे।

इसके अतिरिक्त बेहतर सुरक्षा के लिए फोन एक मजबूत 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी पेश करते हैं। फोन नए हंटर एंटीना आर्किटेक्चर के साथ आते हैं जो सिग्नल की शक्ति को 300% तक बेहतर बनाता है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं F29 5G और F29 Pro 5G की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स के बारे में:

ये भी पढ़ें:Pixel 9a के आते ही पूरे 15000 रुपए धड़ाम हुई Pixel 8a की कीमत, 64MP कैमरा से लैस

Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G की कीमत

ओप्पो F29 प्रो 5G दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा: मार्बल और व्हाइट। वहीं, F29 5G सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Oppo F29 प्रो 5G के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 31,999 रुपये रखा गया है। दूसरी ओर, F29 5G फोन के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB रैम/256GB वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये है।

ओप्पो F29 सीरीज फिलहाल ओप्पो ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ओप्पो F29 प्रो 1 अप्रैल से और 27 मार्च से उपलब्ध होगा।

Oppo F29 5G लॉन्च ऑफर्स

एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक की तत्काल बैंक छूट है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एफ 29 पर 2000 रुपये और एफ29 प्रो पर 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Oppo F29 5G ऑफर्स

Oppo F29 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: ओप्पो के इस फोन में 6.7 इंच FHD+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन।

प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC, UFS 3.1 स्टोरेज, LPDDR4X RAM है।

कैमरा: Oppo F29 Pro में OIS के साथ 50MP OV50D40 प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा; 16MP Sony IMX480 सेल्फी कैमरा।

Oppo F29 Pro के फीचर्स

बैटरी: 6,000mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज।

सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित ColorOS 15, 2 साल का OS अपडेट, 3 साल का सुरक्षा अपडेट।

अन्य फीचर्स: फोन IP66/IP68/IP69 धूल और पानी प्रतिरोध, MIL-STD प्रमाणन, आउटडोर मोड, ग्लोव मोड, स्प्लैश टच, गेम-एक्सक्लूसिव वाई-फाई एंटीना, और बहुत कुछ है।

OPPO F29 के फीचर्स

डिस्प्ले: फोन में 6.7-इंच FHD+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन।

प्रोसेसर: F29 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC, UFS 3.1 स्टोरेज, LPDDR4X RAM।

OPPO F29 में मिलेंगे ये खास फीचर्स

कैमरा: 50MP Samsung S5KJNS प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा; 16MP Sony IMX480 फ्रंट कैमरा।

बैटरी: 6,500mAh बैटरी, 45W SUPERVOOC चार्जिंग।

सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित ColorOS 15; 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट।

अन्य फीचर्स: यह फोन IP66/IP68/IP69 धूल और पानी प्रतिरोध, MIL-STD प्रमाणन, USB टाइप-C पोर्ट, AI अनब्लर, AI इरेज़र 2.0, AI लाइवफोटो, रिवर्स चार्जिंग।

ये भी पढ़ें:₹20,999 में खरीदें Moto का लोहा फोन, न टूटेगा, न फटेगा, न पानी में होगा खराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।