मई में इस तारीख को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, iPhone 16 जैसा है लुक Samsung slimmest 200 Megapixel Galaxy S25 Edge phone launch date leaked again can make debut on 13 may, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest 200 Megapixel Galaxy S25 Edge phone launch date leaked again can make debut on 13 may

मई में इस तारीख को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, iPhone 16 जैसा है लुक

सैमसंग Galaxy S25 Edge लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं। अब हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चलता है कि गैलेक्सी S25 एज 13 मई को लॉन्च होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
मई में इस तारीख को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, iPhone 16 जैसा है लुक

सैमसंग का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Edge लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस फोन के आने का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। यही कारण है कि सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं। कुछ समय पहले आई अफवाहों में कहा गया था कि फोन 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अब यह तारीख रद्द कर दी गई है। और अब हाल ही में आई अफवाहों से पता चलता है कि गैलेक्सी S25 एज 13 मई को लॉन्च होगा। फोन के लॉन्च में देरी होने का एक कारण सैमसंग के सह-सीईओ हान जोंग-ही का निधन हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट लीक

सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अब 13 मई को गैलेक्सी S25 एज लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ख़बरें ये भी हैं कि कंपनी बड़े पैमाने पर इस इवेंट की मेजबानी नहीं करने वाली है, भले ही एज एक नया इनोवेशन हो। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज को केवल एक छोटे से प्रेजेंटेशन के साथ लॉन्च कर सकता है।

ये भी पढ़ें:₹4000 सस्ते हुए 108MP नो-शेक कैमरा, 24GB रैम, ढेर सारे AI फीचर वाले धाकड़ फोन

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सेल की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। इसका मतलब यह है कि इच्छुक यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेक्स (लीक)

डिज़ाइन की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज फोन का डिज़ाइन बैक से बिलकुल iPhone 16 जैसा दीखता है। सैमसंग के इस फोन में 6.65 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिल सकता है। फोन के स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ आने की उम्मीद है जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन में 25W चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी हो सकती है। फोन सिर्फ 5.84 मिमी मोटा और 162 ग्राम वजन के साथ आ सकता है जो इसे बाजार में आने वाले सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बनाता है।

ये भी पढ़ें:बजट किंग! ₹1399 में लॉन्च हुआ 3 सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फास्ट नेटवर्क वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।