14 इंच OLED डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप लाया टेक्नो, नए फोन और ग्लास भी लॉन्च
टेक्नो ने MWC बार्सिलोना 2025 में अपने तीन धांसू प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स में कैमन 40 स्मार्टफोन सीरीज, टेक्नो एआई ग्लासेस प्रो और मेगाबुक S14 लैपटॉप शामिल है। कंपनी का कहना है कि मेगाबुक S14, 14 इंच OLED डिस्प्ले वाला सबसे हल्का लैपटॉप है।

टेक्नो ने MWC बार्सिलोना 2025 में अपने तीन धांसू प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स में कैमन 40 स्मार्टफोन सीरीज, टेक्नो एआई ग्लासेस प्रो और मेगाबुक S14 लैपटॉप शामिल है। कंपनी का कहना है कि मेगाबुक S14, 14 इंच OLED डिस्प्ले वाला सबसे हल्का लैपटॉप है। चलिए एक नजर डालते हैं इन प्रोडक्ट्स की खासियत पर…

टेक्नो कैमन 40 सीरीज
कैमन 40 सीरीज फोन दमदार हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। इसमें गूगल क्लाउड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें Ask Ella, AI इमेज जेनरेटर, AI राइटिंग और AI ट्रांसलेट जैसे यूनिक फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि टेक्नो का एआई 136 भाषाओं में टेक्स्ट ट्रांसलेशन, 44 भाषाओं में वॉयस ट्रांसलेशन और 51 भाषाओं में फोटो ट्रांसलेशन का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, टेक्नो AI का इंटिग्रेशन फोन की क्षमताओं को और बढ़ाता है। इंटेलिजेंट इमेजिंग, 360° AI कॉल असिस्टेंट और प्रोडक्टिविटी टूल क्रिएटिविटी और एफिशियंसी को बढ़ाते हैं। फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट चिपसेट से लैस हैं।

टेक्नो मेगाबुक S14 लैपटॉप
मेगाबुक S14 टेक्नो का पहला OLED लैपटॉप है। कंपनी का दावा है कि यह 14-इंच OLED डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है। इसमें 2.8K OLED पैनल है और इसका वजन केवल 899g है। लैपटॉप स्नैपड्रैगन एक्स एलीट कंप्यूट प्लेटफॉर्म से लैस है, जो क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज से AI PC के लिए फ्लैगशिप चिपसेट है।
इसे नेक्स्ट जनरेशन की AI प्रोडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया, टेक्नो AI एला AI असिस्टेंट, AI-पावर्ड PPT जनरेशन, AI-पावर्ड इमेज सर्च, स्मार्ट एल्बम और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट के साथ ऑफलाइन मीटिंग ट्रांसक्रिप्शन को बढ़ाता है। पावरफुल NVIDIA ग्राफिक कार्ड से लैस एक्सटर्नल ग्राफिक्स डॉक डिजाइन, गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए स्केलेबल, हाई-परफॉर्मेंस कैपेबिलिटी प्रदान करता है।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लैपटॉप का 2.8K OLED डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल सुनिश्चित करता है, जबकि DTS:X अल्ट्रा डुअल 2W स्पीकर, वाई-फाई 6E, फिंगरप्रिंट लॉगिन और PC मैनेजर कनेक्टिविटी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाते हैं।
टेक्नो की नई एआई ग्लास सीरीज
टेक्नो की नई एआई ग्लास सीरीज में कंपनी ने टेक्नो एआई ग्लास प्रो और टेक्नो एआई ग्लास पेश किया है, जो एडवांस्ड इमेजिंग, इंटेलिजेंट इंटरैक्शन और एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं। टेक्नो एआई ग्लास में एविएटर डिजाइन है, जबकि प्रो मॉडल में ब्रोलाइन स्टाइल है। कंपनी का कहना है कि 250mAh की बैटरी से लैस ये ग्लास 30 मिनट की चार्जिंग पर 11 घंटे से ज्यादा म्यूजिक प्लेबैक और 8 घंटे तक मिक्स्ड यूज देते हैं।
50MP हाई-डेफिनिशन कैमरा से लैस, यह सीरीज एक OV50D सेंसर, एक 100° अल्ट्रा-वाइड-एंगल कस्टम लेंस और एक AI ISP इमेजिंग चिप से लैस है। यह सिस्टम यूजर्स को एडवांस्ड AI नॉइज रिडक्शन और HDR सपोर्ट के साथ हाई-रिजॉल्यूशन फोटो कैप्चर करने देता है। 100 से अधिक भाषाओं का सपोर्ट करने वाले रियल-टाइम ट्रांसलैशन के साथ, TECNO AI का Ella कम आम भाषाओं के लिए भी सटीक ट्रांसलैशन को सशक्त बनाता है, साथ ही साथ वॉयस कंट्रोल, AI-पावर्ड ऑब्जेक्ट रिकग्निशन और बेहतरीन सुविधा के लिए इंटेलिजेंट इंफटर्मेंशन समरीज भी देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।