दुल्हन को पसंद न आया लहंगा, पुराना और बदबूदार कह मैरिज हॉल में ही तकरार; बैरंग लौटाई बारात
लड़के वालों ने ये भी आरोप लगाया कि हमारे साथ हाथापाई की गई और तलवार निकाल कर लड़की पक्ष वाले मारपीट करने को उतारू हो गए।

हरियाणा के पानीपत में लहंगे की वजह से एक शादी होते-होते रह गई। दरअसल, दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। लहंगा पर विवाद इतना बढ़ा कि मैरिज प्लेस में दोनों पक्षों की बीच भिड़ंत हो गई और आखिरकार दूल्हे को बारात लेकर बैरंग लौटना पड़ा। ये बारात पंजाब के अमृतसर से आई थी। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस जांच कर रही है। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में शादी थी। दुल्हन पक्ष की तरफ से लहंगे को लेकर सवाल उठाए तो दूल्हा पक्ष के लोग हैरान रह गए।
इसके अलावा, सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी और जयमाला न लाने पर भी दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए। दुल्हन की मां ने आरोप लगाए कि लहंगा पुराना है और इससे बदबू आ रही है। वहीं, दूल्हा भी गुस्से में आकर खुद ही बैग में लहंगा पैक करने लगा। विवाद बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन लहंगे और ज्वेलरी की बात को लेकर लड़की वालों ने शादी से मना कर दिया और बारात वापस अमृतसर लौट गई।
लड़की की मां ने हाथापाई और मारपीट का लगाया आरोप
लड़की की मां ने कहा कि 25 अक्टूबर 2024 को अमृतसर में हमने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था और दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता तय किया था। बड़ी बेटी के ससुरालवालों ने 2 साल बाद शादी करने की बात कही। मैंने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची, लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे। हमने 23 फरवरी को शादी तय कर दी। अमृतसर से बारात आई लेकिन लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और आर्टिफिशियल जेवरात लाए। यहां तक कि जयमाला तक नहीं लाए।
दूसरी तरफ लड़के पक्ष के लोगों ने कहा कि हमारे यहां जयमाला का रिवाज नहीं है, इसलिए जयमाला नहीं लाए। लड़के वालों ने ये भी आरोप लगाया कि हमारे साथ हाथापाई की गई और तलवार निकाल कर लड़की पक्ष वाले मारपीट करने को उतारू हो गए। उन्होंने हमसे लहंगा मंगवाने के एवज में 13,000 रुपए लिए और बाद में मना कर दिया। उन्होंने हम पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया और पुलिस को शिकायत दे दी, जबकि हमने ऐसी कोई भी मांग नहीं की थी।
दूल्हे का भाई बोला, हमसे जो बन सका, वो लेकर आए
वहीं, दूल्हे के भाई ने कहा कि हमने शादी के लिए दो साल का समय मांगा था लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बनाते रहे। हमसे उन्होंने 10 हजार रुपए हॉल बुक कराने के नाम पर लिए। लहंगा कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपए का बताया। हमने किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमसे जो बना, वह हम लेकर आए थे लेकिन अब लहंगा और ज्वेलरी को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और बारात लौटा दी।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।