Appropriate time has come, Jammu and Kashmir statehood will be restored Why CM Omar Abdullah hopeful जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की क्यों बढ़ी उमर अब्दुल्ला की उम्मीद, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Appropriate time has come, Jammu and Kashmir statehood will be restored Why CM Omar Abdullah hopeful

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की क्यों बढ़ी उमर अब्दुल्ला की उम्मीद

विपक्ष के इस आरोप पर कि सत्तारूढ़ दल ने वक्फ संशोधन ऐक्ट पर विधानसभा की चर्चा को बाधित किया, उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि विधेयक संसद द्वारा पारित किया गया था।

Pramod Praveen पीटीआई, श्रीनगरTue, 15 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की क्यों बढ़ी उमर अब्दुल्ला की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा क्योंकि ऐसा करने का अब उचित समय आ गया है। वे पुलवामा जिले में एक पुल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अब्दुल्ला ने कहा, "हमें लगता है कि उचित समय आ गया है, विधानसभा चुनाव के छह महीने बीत चुके हैं। शाह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित) यहां आए थे, मैंने उनके साथ एक अलग बैठक की, जो अच्छी थी... मुझे अभी भी उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही अपना राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा।"

विपक्ष के इस आरोप पर कि सत्तारूढ़ दल ने वक्फ संशोधन ऐक्ट पर विधानसभा की चर्चा को बाधित किया, उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि विधेयक संसद द्वारा पारित किया गया था। उन्होंने कहा, "अध्यक्ष ने आखिरी दिन सबकुछ स्पष्ट कर दिया था। शायद सदस्यों की गलती यह थी कि वे स्थगन प्रस्ताव लेकर आए। स्थगन प्रस्ताव केवल जम्मू-कश्मीर सरकार के कामों पर चर्चा के लिए लाया जाता है, क्योंकि सरकार को जवाब देना होता है।"

वक्फ विधेयक हमने नहीं लाया

उन्होंने कहा, "मुझे बताइए कि अगर स्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता, तो हम कैसे जवाब देते, क्योंकि वक्फ विधेयक हमने नहीं लाया था। इसे केंद्र ने संसद में पारित किया था।" अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा में अलग नियमों के तहत प्रस्ताव स्वीकार किया जा सकता था। हालांकि, अब वह पारित हो चुका है। नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और शीर्ष अदालत के समक्ष अपने विचार रखे हैं। अब, हम देखेंगे कि सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : दुनिया के ऊंचे रेलवे पुल पर
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री 19 को दुनिया सबसे ऊंचे ब्रिज का
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब ने अब दिया तीसरा झटका, क्यों परेशान हो उठे महबूबा और उमर अब्दुल्ला

एक पुल के पुनर्निर्माण में लग गए 11 साल

पुल के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चरार-ए-शरीफ को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाले पुल को 2014 की बाढ़ में बह जाने के बाद पुनर्निर्माण में 11 साल लग गए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके पुनर्निर्माण में लंबा समय लगा। उन्होंने कहा, "यह पुल 2014 की बाढ़ में बह गया था और इसे फिर से बनाने में 11 साल लग गए। मुझे लगता है कि इस पुल को हमारे द्वारा ही खोला जाना तय था। यह पुल दक्षिण कश्मीर को चरार-ए-शरीफ से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।