Bokaro Steel Workers Union Meeting Compensation Issues and Workers Rights Discussed मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए कार्यशाला का आयोजन एक मई को, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Workers Union Meeting Compensation Issues and Workers Rights Discussed

मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए कार्यशाला का आयोजन एक मई को

चित्र परिचय:1: टू टैंक गार्डेन में बैठक करते संघ के पदाधिकारी।मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए कार्यशाला का आयोजन 1 मई कोमजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 21 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
 मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए कार्यशाला का आयोजन एक मई को

बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक सोमवार को तारकेश्वर महतो की अध्यक्षता में सेक्टर 3 टू टैंक गार्डेन में हुई। अध्यक्ष ने कहा प्लांट अपरेंटिस के साथ हुए लाठी चार्ज में घायल लोगों के लिए 20 हजार रुपये का घोषित मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। साथ ही दूर्घटना में घायल लोगों के मरहम पट्टी के लिए बीजीएच अब बिल चार्ज कर रहा है,जो गलत है। महामंत्री सुमन सिंह ने कहा 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें मजदूरों का हित,अधिकार आदि पर विशेष चर्चा होगी। उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा बीएसएल प्लाटधारियों से प्रतिमाह साफ सफाई के नाम पर 3500 रुपया लिया जाता है। लेकिन काम नहीं हो रहा है। बीएसएल आवास के सामने वाले रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पङता है। अंधेरे में पैदल चलने में कर्मचारी व उनके परिवार को काफी दिक्कत होती है। जबकि नया मोड़ मुख्य चौराहे पर गति अवरोधक नहीं रहने से दुर्घटना हूई व हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर बीएसएल नगर प्रशासन पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में पुष्पा मिश्रा,प्रतिमा शर्मा,लक्ष्मण शर्मा, गुलाम जिलानी,सुमीत सिंह,श्याम कुमार,गोकुल प्रसाद,हरिश्चन्द्र गांधी,विश्वेसर बम,भोला प्रसाद, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र कुमार ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।