सरहुल पर्व को लेकर बोकारो में ट्रैफिक रूट बदले गए
सरहुल पर्व को लेकर बोकारो में ट्रैफिक रूट बदले गएसरहुल पर्व को लेकर बोकारो में ट्रैफिक रूट बदले गएसरहुल पर्व को लेकर बोकारो में ट्रैफिक रूट बदले गए

सरहुल पर्व को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने 1 अप्रैल को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। सरहुल के दिन शहर के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग तथा नवयुवक, युवती जुलूस में शामिल होकर नयामोड़ चौक पर जमा होते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित करने में काफी परेशानी उत्पन्न होती है। इस अवसर पर दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक यातायात रूट चेंज किया गया है। इन रूटों को परिवर्तित किया गया
- उकरीद मोड़ से नयामोड़ की ओर आनेवाले सभी वाहनों का परिचालन पुलिस लाईन मोड़ से बायें सेक्टर-12 मोड़ होते हुए रहेगी।
- सेक्टर-4 से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन राजेन्द्र चौक से बायें राम मंदिर चौक से दाहिने हवाई अड्डा से सेक्टर-12 मोड़ से बायें पुलिस लाईन मोड़ होते हुए रहेगी।
- चास की ओर से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन हवाई अड्डा से सेक्टर-12 मोड़ से बायें पुलिस लाईन मोड़ होते हुए रहेगी।
- माराफारी की ओर से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।
जिले के महत्वपूर्ण नंबरों को किया गया जारी-
✷ जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100
✷ जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो - 8340332843
✷ विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास - 8709299809
✷ अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट - 6200400918
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।