CRPF s Unique Humanitarian Initiative Medical Camp in Naxal-Affected Kiriburu सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किरीबुरू में मेडिकल कैंप का आयोजन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCRPF s Unique Humanitarian Initiative Medical Camp in Naxal-Affected Kiriburu

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किरीबुरू में मेडिकल कैंप का आयोजन

गुवा के नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र के किरीबुरू गांव में 26 वी वाहिनी केरिपुबल द्वारा विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व में लगभग 110 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 29 March 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किरीबुरू में मेडिकल कैंप का आयोजन

गुवा । नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव किरीबुरू में आज 26 वी वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (केरिपुबल) द्वारा मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल पेश की गई। कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व और सहायक कमांडेंट डॉ. ऋषभ शेखर की निगरानी में एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। यह मेडिकल शिविर केरिपुबल की सिविक एक्शन योजना का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। इस शिविर में लगभग 110 ग्रामीणों की जांच की गई और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जैसे बुखार, बदन दर्द, कुपोषण, एनीमिया आदि से संबंधित दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। ग्रामीणों में इस शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। स्थानीय लोगों ने न केवल व्यवस्था में सहयोग किया, बल्कि सुरक्षा बलों के इस प्रयास की जमकर सराहना भी की। गांव वासियों ने कहा कि इस तरह का आयोजन उनके लिए बहुत लाभकारी है, क्योंकि दुर्गम स्थान और संसाधनों की कमी के कारण वे समय पर इलाज नहीं ले पाते। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए 26 वी वाहिनी केरिपुबल का तहे दिल से धन्यवाद जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की आशा जताई। इस आयोजन के माध्यम से केरिपुबल ने यह संदेश दिया कि वे केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनता की सेवा और सहयोग के लिए भी कृत संकल्पित हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह की पहलें न केवल विश्वास बहाल करती हैं, बल्कि विकास की नई राह भी खोलती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।