CSR Initiative Empowers Farmers in Saranda with Resources and Modern Techniques सारंडा के पांच गांवों के किसानों को मिला खेती का समर्थन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCSR Initiative Empowers Farmers in Saranda with Resources and Modern Techniques

सारंडा के पांच गांवों के किसानों को मिला खेती का समर्थन

गुवा में मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत सारंडा के पांच गांवों के 20 किसानों को कृषि के लिए आवश्यक संसाधन, जैसे बीज और औजार वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 31 March 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
सारंडा के पांच गांवों के किसानों को मिला खेती का समर्थन

गुवा । मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) योजना के तहत सारंडा के पांच गांव-कुमडीह, होंजोरदिरी, बराईबुरु, टाटीबा और रोगड़ा के किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए। सीजीएम आरपी. सेलबम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 20 किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के साग-सब्जियों के बीज और खेती के औजार वितरित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र में उनकी उत्पादकता को बढ़ावा देना है। खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम के तहत बीज, उर्वरक और खेती में उपयोग होने वाले औजार वितरित किए गए। यह योजना किसानों की आजीविका को सशक्त करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा देगी। किसानों को नई कृषि तकनीकों और आधुनिक खेती के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे अधिक उपज प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल किसानों को संसाधन उपलब्ध कराना था, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। खेती को अधिक प्रभावी और लाभदायक बनाने के लिए सीएसआर योजना के तहत लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के दौरान सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इनमें महाप्रबंधक एस. के. सिंह, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक के. बी. थापा, कुँवर वीरेंद्र बहादुर और मृत्युंजय कुमार दि अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने किसानों को इस योजना का लाभ उठाने और अपनी खेती को और उन्नत बनाने के लिए प्रेरित किया। सेल द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कृषि क्षेत्र में नवाचार और संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने से किसानों की स्थिति सुदृढ़ होगी और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। इस पहल से न केवल किसानों को सहायता मिली है, बल्कि यह क्षेत्रीय कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।