रेलवे अस्पताल के पास और 4 क्वार्टरों को हटाने का नोटिस
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पास रेलवे प्रशासन ने चार क्वार्टरों को खाली कराने का नोटिस जारी किया है। इसके तहत क्वार्टर नंबर 245/1 और 2 पहले ही खाली कराए जा चुके हैं। अब जी-246/1 और 2 तथा जी-106/1 और 2...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल परिसर के पास रेलवे प्रशासन ने और 4 क्वार्टरों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया है। अस्पताल के संप्रसारण और विकास को लेकर पहले से ही पूराना पानी टंकी से सटे क्वार्टर नंबर 245/1 और 2 को तोड़ने के लिए क्वार्टर खाली करा लिया गया था। अब उसके पास के और चार क्वार्टर जी-246/1 और 2 तथा जी-106/1 और 2 को तोड़ने के लिए उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने इन क्वार्टरों में रहने वाले मेडिकल कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्वार्टर खाली करने तथा दूसरा क्र्वाटर के लिए आवेदन देने की सुझाव दिया है। विदित हो कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के विकास के लिए अस्पताल के पास स्थित परित्यक्त पानी टंकी को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है। संवेदक के द्वारा कभी भी पानी टंकी को तोड़ने की प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। लिहाजा अस्पताल से सटे और चार क्वार्टरों को भी तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।