वन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त
वन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्तवन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्तवन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया ज

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। डीएफओ चतरा एवं डीएफओ कोडरमा के निर्देश पर तुलबुल पंचायत के राजगढ़ घाट से वन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह कार्रवाई 16 अप्रैल को की गयी है। जब्त ट्रैक्टर को विभाग की टीम अपने साथ चौपारण रेंज ऑफिस लेते गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग चौपारण की टीम राजपुर एवं इटखोरी पुलिस के सहयोग से यह बड़ी कार्रवाई की गई। इस संबंध में चौपारण रेंज के पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई सूचना मिली थी कि राजभर दर्जनों ट्रैक्टर घाट से प्रतिदिन अवैध बालू निकाला जा रहा है। इसी को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापामारी की गई। इस संबंध में बताया कि जब्त ट्रैक्टरो में एक ट्रैक्टर प्रखंड चिल्हिया गांव निवासी मुकेश प्रजापति का है। वहीं अन्य दो ट्रैक्टर तुलबुल के शाकीन निवासी सीता यादव और नंदू यादव का है। तीनों ट्रैक्टरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान में पुलिस के साथ वन विभाग के कुलदीप कुमार मेहता, जैनेंद्र कुमार एवं छत्रपति शिवाजी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।