अचानक रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवती, दूल्हे की पहली पत्नी बताकर किया बवाल
अचानक रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवती, दूल्हे की पहली पत्नी बताकर किया बवाल अचानक रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवती, दूल्हे की पहली पत्नी बताकर किया

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गोसाईडीह गांव में आयोजित एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब एक युवती अचानक पार्टी में पहुंची और दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठा दूल्हे को अपना पति बताने लगी। राजस्थान के अजमेर से पहुंची युवती प्रीति गुप्ता हंटरगंज के गोसाईडीह गांव के चंदन कुमार सिंह के शादी के रिसेप्शन पार्टी में जमकर हंगामा की। प्रीति गुप्ता का आरोप है कि लंबे समय से चंदन कुमार सिंह और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वर्ष 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी भी किये थे। जिसके बाद से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। कुछ माह पूर्व चंदन कुमार सिंह अपने भाई के शादी में अपने घर गोसाईडीह जाने की बात कह कर अपने घर आया था। लेकिन चंदन खुद अपनी शादी करने अपने घर पहुंचा था। चंदन के भतीजी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए शादी के रस्म की फोटो अजमेर में बैठी प्रीति गुप्ता ने देख ली। इसके बाद 22 अप्रैल को चंदन के घर गोसाईडीह पहुंची। जहां देखी की चंदन अपनी नई नवेली पत्नी के साथ स्टेज पर बैठा हुआ है। इसके बाद होना क्या था अचानक रिसेप्शन पार्टी का उत्साह हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। अजमेर से आई प्रीति कुमारी पार्टी में जान लेने और देने पर उतारू हो गई। प्रीति कुमारी ने हंटरगंज थाने में आवेदन दी है और चंदन कुमार और उसके भाई-बहन और मां पर मारपीट का आरोप भी लगाई है। वहीं अपने पति के द्वारा दूसरी शादी करने के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस के संरक्षण में प्रीति कुमारी को गवाही के लिए कोर्ट में पेश किया गया है। पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।