साइबर क्राइम : विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी 15 हिरासत में
देवघर जिले में साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर, करों और मारगोमुंडा में छापेमारी कर 15 युवकों को हिरासत में लिया है। तलाशी में 20 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और...

देवघर,प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने बुधवार, गुरुवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मोहनपुर, करों और मारगोमुंडा में छापेमारी कर साइबर क्राइम करने के आरोप में 15 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन युवकों से तलाशी के दौरान 20 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किए हैं। साइबर थाना की तकनीकी टीम उपकरणों की जांच-पड़ताल कर रही है। साइबर थाना के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई है और स्वास्थ्य जांच भी कराई गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ समाप्त होने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।