Cyber Police Arrests Five Cybercriminals in Deoghar for Fraudulent Activities सारवां : पांच साइबर ठग गिरफ्तार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Police Arrests Five Cybercriminals in Deoghar for Fraudulent Activities

सारवां : पांच साइबर ठग गिरफ्तार

देवघर में साइबर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने घोरपरास जंगल में छापेमारी कर इनको रंगे हाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 11 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
सारवां : पांच साइबर ठग गिरफ्तार

देवघर, प्रतिनिधि। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में बुधवार को सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के पास की गई। अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। बताया गया था कि कुछ संदिग्ध फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर आमजन को फोन कर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सारवां थाना पुलिस टीम ने वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर घोरपरास जंगल क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पांच साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। इनके पास से कुल 6 मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये अपराधी फोन-पे , पेटीएम, एयरटेल पेमेंट बैंक और प्रधानमंत्री किसान योजना जैसी लोकप्रिय सेवाओं के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। सभी के पास से बरामद मोबाइल और सिम की जांच में पाया गया है कि तीन मोबाइल नंबरों पर प्रतिबिंब पोर्टल और दो अन्य मोबाइल/आईएमईआई नंबरों पर एनसीआरपी/जेएमआईएस पोर्टल पर पहले से ही शिकायतें दर्ज थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।