Gang Demands Ransom in Simargadha Village FIR Registered Against 11 Named and 40 Unknown रंगदारी मांग काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGang Demands Ransom in Simargadha Village FIR Registered Against 11 Named and 40 Unknown

रंगदारी मांग काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी

देवघर के रिखिया थाना अंतर्गत सिमरगढ़ा गांव में 11 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और निर्माण कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित सुचित कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ लोग हथियारों से आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी मांग काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी

देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना अंतर्गत सिमरगढ़ा गांव में मंगलवार को रंगदारी मांगने और जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने के आरोप में 11 नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला गांव निवासी सुचित कुमार ठाकुर द्वारा दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करा रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे। काम रोकने की धमकी दी और गाली-ग्लौज की। रंगदारी देने से इंकार करने पर, आरोपियों ने डराने-धमकाने की कोशिश कर कहा कि बिना पैसे दिए काम नहीं करने दिया जाएगा। पीड़ित ने रिखिया थाना को सूचित किया। सूचना पर पुलिस पहुंची, स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित के आवेदन पर 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उनमें गुड्डू राउत उर्फ अमित कुमार, शिवेंदु राउत, नवल किशोर राउत, कुणाल कुमार रावत, मंगलेश्वर राव, मनोज कुमार सिंह, बादल राउत, बॉबी रावत उर्फ निशांत राउत, सुमित कुमार राउत, जय महादेव उर्फ श्याम राउत और बालमुकुंद राउत शामिल हैं। इसके अलावा करीब 40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।