कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण
मोहनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं व्यक्त की। कई छात्राएं बीमार पाई गईं, जिन्हें सीएचसी की...

देवघर। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, छात्राओं के रहन-सहन और भोजन की गुणवत्ता की जांच करना था। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने छात्रावास के कमरों, शौचालयों, रसोईघर और भोजन भंडारण क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। इसके अलावा भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे, जिसे लेकर बीडीओ ने तत्काल संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बीच, विद्यालय से दर्जनों छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही मामला और गंभीर हो गया। जानकारी मिलते ही मोहनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मेडिकल टीम विद्यालय पहुंची। सीएचसी प्रभारी डॉ. श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने छात्राओं की जांच की और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं। डॉ. सिंह ने बताया कि अधिकतर छात्राओं को पेट दर्द, उल्टी और कमजोरी की शिकायत थी, जो संभवतः भोजन की गुणवत्ता से संबंधित हो सकती है। हालांकि, स्थिति गंभीर नहीं है और सभी छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं। बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्राओं के स्वास्थ्य और खानपान के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान कई छात्राओं और स्टाफ से भी बातचीत की गई। छात्राओं ने कुछ व्यवस्थाओं को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनमें पीने के पानी की कमी, शौचालयों की नियमित सफाई, और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता शामिल थीं। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।