साइबर क्राइम : कटवन में छापेमारी, आरोपी फरार
देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटवन गांव में साइबर अपराध से जुड़े एक संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन बदमाश पुलिस की आंखो

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटवन गांव में साइबर अपराध से जुड़े एक संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, साइबर डीएसपी को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कटवन गांव में एक घर में कुछ युवक बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं। बारिश के कारण रास्ता फिसलन भरा होने से पुलिस गाड़ी धीरे-धीरे मौके पर पहुंची, जिसका लाभ उठाकर मौजूद युवक समय रहते फरार हो गए। हालांकि पुलिस टीम ने उक्त स्थान की तलाशी के दौरान एक डायरी बरामद की है। बरामद डायरी में उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई मोबाइल नंबर, एटीएम कार्डों के सीरियल नंबर, सीवीवी कोड और ओटीपी नंबर दर्ज हैं। पुलिस डायरी में दर्ज डाटा जांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी के शिकार कितने लोग हैं और किन-किन राज्यों में नेटवर्क फैला है। छापेमारी के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और घर के मालिक की पहचान भी की। घर मालिक को मोहनपुर थाना बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।