वंदे भारत एक्सप्रेस से 54 बोतल शराब बरामद
ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 54 नग अवैध शराब बरामद की। ट्रेन के कोच सी-2 में तीन संदिग्ध बैग मिले, जिनमें ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की टेट्रा पैक शराब और...
जसीडीह। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन नंबर 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 54 नग अवैध शराब बरामद की है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार जामताड़ा स्टेशन पर ट्रेन के कोच सी-2 में तीन ट्रॉली बैग संदिग्ध हालत में पाया गया। यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई भी व्यक्ति इन बैगों का मालिक होने का दावा नहीं किया। संदेह के आधार पर जब बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की टेट्रा पैक शराब और कुल 48 नग बियर की बोतलें बरामद की गईं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपए आंकी गई है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत की गई। जिसका उद्देश्य ट्रेनों में गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना है। फिलहाल बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध शराब ट्रेन में कैसे लाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।