Woman Assaulted in Deoghar Nine Accused of Attempted Poisoning and Land Grab महिला बीड़ी मजदूर को डायन बता मारपीट, मैला पिलाने का प्रयास, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWoman Assaulted in Deoghar Nine Accused of Attempted Poisoning and Land Grab

महिला बीड़ी मजदूर को डायन बता मारपीट, मैला पिलाने का प्रयास

देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थानांतर्गत एक गांव में 9 लोगों ने मिलकर 50 वर्षीया महिला बीड़ी मजदूर के साथ मारपीट कर मैला पिलाने का प्रयास किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 19 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
महिला बीड़ी मजदूर को डायन बता मारपीट, मैला पिलाने का प्रयास

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थानांतर्गत एक गांव में 9 लोगों ने मिलकर 50 वर्षीया महिला बीड़ी मजदूर के साथ मारपीट कर मैला पिलाने का प्रयास किया है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में पिलुवाही गांव के 9 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। जिक्र है कि वह अत्यंत गरीब है। जिस कारण बीड़ी बनाकर परिवार का भरन-पोषण करती हैं। पिलुवाही गांव के दबंग द्वारा जमीन हड़पने के नीयत से अक्सर धमकी दी जाती है। विरोध करने पर सभी के साथ घर घुसकर मारपीट करते हैं। इसको लेकर गांव में कई बार अपसी पंचायती भी हुई। लेकिन दबंग होने के कारण पंचायत की भी बात नहीं मानता है। बुधवार को एक आरोपी ने गाली-ग्लौज करते हुए हुए डायन कह दिया । जिसका विरोध करने पर आरोपी के सभी परिवार उसका घर पहुंचकर मिट्टी के बर्तन में मेला घोल कर जबरण पिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर छेड़खानी की गयी। गर्दन में पहने चांदी की चेन छीन ली। एक आरोपी ने जान मारने की धमकी दी। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।