सीआरपीएफ जवान का वाहन रोक मारपीट, छिनतई
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया आरोपी ने अन्य युवकों

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तीन बाइक में सवार युवकों ने स्कार्पियो सवार सीआरपीएफ जवान चपौती निवासी रॉबिन दास के परिवार साथ मारपीट, छेड़खानी व चांदी का चेन छीन लिया। मारपीट में जवान रॉबिन दास, मां अनिता दास, पत्नी व पुत्र को चोट लगी है। सभी को एसएनएमएमसीएच ईलाज के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जवान रॉबिन व उसकी मां अनिता दास ने बताया कि बरवाअड्डा स्थित सत्यम नगर में नया मकान बन रहे घर को देखने जा रहे थे। इस दौरान बाइक (जेएच 10सीजी 2012) में सवार दो युवक स्कूटी पर सवार दो युवक व एक अन्य अज्ञात वाहन में सवार दो युवक गाड़ी का पीछा करने लगे। पकौड़ी बाजार लोहारबरवा के समीप पहुंचने पर गाड़ी रोककर गाली, गलौज करने लगे। इसके बाद तीन बाइक से मेरे वाहन का पीछा किया। पांडेय बरवा ठोकर के समीप सभी ने घेरकर गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया और मारपीट की। महिलाओं के साथ छेड़खानी की। बेटे के गले से चांदी का चेन छीन लिया। गाड़ी में रखा 75 हजार रुपए भी छीनने का प्रयास किया। सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और घटनास्थल से दो बाइक जब्त किया है। वहीं पांडरपाला निवासी युवक एमडी रमजान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रमजान ने आजाद नगर निवासी वारिस समेत अन्य युवकों के घटना में शामिल होने की बात पुलिस को बतायी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।