सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले कोयला लोड दो हाइवा रहस्यमय ढंग से गायब
पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर निकले दो हाइवा रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। इनका जीपीएस एक अन्य हाइवा से बरामद किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और हाइवा को...

भौरा/चासनाला हिटी। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर क्षेत्र की सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले दो हाइवा रहस्यमय ढंग से गायब है। जबकि उन दोनों हाइवा का जीपीएस सिस्टम सुदामडीह रेलवे साइडिंग के ही समीप खड़े एक अन्य हाइवा से बरामद किया गया है। पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन ने जब्त कर लिया है। दो कोयला लोड हाइवा गायब होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के साथ चेकनाका, लोडिंग स्थल और सुदामडीह रेलवे साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ, आंतरिक सुरक्षा बल व कोल डिस्पैच से जुड़े अन्य कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। वहीं क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू करवा दी है। मिली जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 10 सीएस 4474 और हाइवा संख्या जेएच 10 सीएस 5382 भौरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकला। लेकिन उक्त दोनों हाइवा रेलवे साइडिंग पहुंचा या नहीं, कोयला साइडिंग में गिराया गया या नहीं यह किसी को पता नहीं है।
इस संबंध में सुदामडीह रेलवे साइडिंग के इंचार्ज रतन पाल सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दोनों हाइवा रात करीब एक बजे के आसपास साइडिंग आए थे और कोयला अनलोड किया था। इसके बाद दोनों हाइवा कहां गए हमें जानकारी नहीं है। अब सवाल जरूर उठता है कि जब दोनों हाइवा ने कोयला साइडिंग में गिराया तो फिर जीपीएस क्यों खोल कर एक अन्य हाइवा में रखा। साथ ही बिना किसी सूचना दिए वह दोनों हाइवा कहां गए।
ब्लैक लिस्ट होंगे हाइवा : जेसी राय
पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। हम उक्त दोनो हाइवा के कोयला लोड करने और सुदामडीह रेलवे साइडिंग पहुंचने के साथ कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू करा दी है। सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कराई जा रही है। साथ ही उक्त दोनों हाइवा के साथ जिस हाइ वा से जीपीएस सिस्टम बरामद हुआ है। उसको ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
23 झरिया 11- दूसरे हाइवा से बरामद दोनों का जीपीएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।